Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    Weather Update: आगरा में बारिश ने बदला मौसम का मिजाज, धुंध के साथ कोहरा पड़ने का आसार; वायु गुणवत्ता में भी आया सुधार

    Agra Weather News हवा में घुले अति सूक्ष्म व धूल कणों की मात्रा हुई कम। रविवार के बाद सोमवार सुबह भी हुई वर्षा छाए रहे बादल। माैसम विभाग का धुंध के साथ कोहरा पड़ने का पूर्वानुमान। मौसम विज्ञानी मो. दानिश ने बताया कि पश्चिमी उप्र में पश्चिमी विक्षोभ के सक्रिय होने से दो दिन वर्षा हुई। आगामी दिनों में न्यूनतम तापमान में गिरावट दर्ज की जाएगी जिससे ठिठुरन बढ़ेगी।

    By Jagran NewsEdited By: Abhishek SaxenaUpdated: Tue, 05 Dec 2023 09:31 AM (IST)
    Hero Image
    Agra Weather News: वर्षा ने बढ़ाई ठंड, अधिकतम तापमान गिरा, वर्षा ने सुधारी वायु गुणवत्ता

    जागरण संवाददाता, आगरा। पश्चिमी विक्षोभ के सक्रिय होने से रविवार के बाद सोमवार को भी शहर में वर्षा हुई। दिनभर बादल छाए रहे। अधिकतम तापमान में पांच डिग्री सेल्सियस की गिरावट आने से ठंड बढ़ गई। इससे बचाव को लोगों ने जैकेट व स्वेटर निकाल लिए।

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    धुंध के साथ कोहरा

    मौसम विभाग का पूर्वानुमान है कि आने वाले दिनों में सुबह धुंध के साथ कोहरा छा सकता है। शहर में रविवार को दिनभर बादल छाए रहे थे। शाम चार बजे से लेकर देर रात तक वर्षा हुई थी। सोमवार सुबह नौ बजे के करीब वर्षा हुई। इससे आम जनजीवन प्रभावित हो गया। दिनभर बादल और धुंध की चादर छाई रही। दोपहर 3:30 बजे के बाद ही सूरज के दर्शन हुए, लेकिन धूप में तेजी नहीं थी।

    इससे अधिकतम तापमान में गिरावट दर्ज की गई। यह सामान्य तापमान से पांच डिग्री सेल्सियस कम रहा। न्यूनतम तापमान जरूर सामान्य तापमान से सात डिग्री सेल्सियस अधिक रहा। रविवार शाम से सोमवार सुबह 8:30 बजे तक 7.6 एमएम वर्षा रिकार्ड की गई।

    ये भी पढ़ेंः UP Weather News: बंगाल की खाड़ी में बने तूफान के चलते यूपी के इन जिलों में मौसम बिगड़ने के आसार; कोहरा और ठंड दिखाएगी अब असर

    मौसम विभाग का पूर्वानुमान है कि पांच से आठ दिसंबर तक सुबह धुंध के साथ कोहरा पड़ सकता है। दोपहर में धूप निकलेगी और आसमान साफ रहेगा। न्यूनतम तापमान में छह दिसंबर से गिरावट देखने को मिलेगी, जिससे ठंड बढ़ेगी।

    ये भी पढ़ेंः Agra Crime News: घनी आबादी में बुजुर्ग व्यक्ति की हत्या से सनसनी; हत्यारे मुंह में कपड़ा ठूंस पलंग से बांध गए शव

    शहर में 67 रहा एक्यूआइ, रविवार को रहा था 111

    आगरा शहर में रविवार शाम व सोमवार सुबह हुई वर्षा ने वायु गुणवत्ता को सुधार दिया है। सोमवार को वायु गुणवत्ता संताेषजनक स्थिति में रही। यहां वायु गुणवत्ता सूचकांक (एक्यूआइ) 67 दर्ज किया गया, जो रविवार के एक्यूआइ 111 से कम था। केंद्रीय प्रदूषण नियंत्रण बोर्ड (सीपीसीबी) द्वारा जारी रिपोर्ट के अनुसार शहर में संजय प्लेस, मनोहरपुर दयालबाग, सेक्टर तीन-बी आवास विकास कालोनी, शास्त्रीपुरम व शाहजहां गार्डन में वायु गुणवत्ता संतोषजनक स्थिति और रोहता में अच्छी स्थिति में दर्ज की गई।

    वर्षा के चलते हवा में घुले अति सूक्ष्म कणों और धूल कणों की मात्रा में कमी आई। कार्बन मोनोआक्साइड की मात्रा मानक चार माइक्रोग्राम प्रति क्यूबिक मीटर की अपेक्षा सभी स्टेशनों पर अधिक रही। यह संजय प्लेस में मानक के 27 गुणा से अधिक और रोहता में 14 गुणा तक पहुंच गई।

    मानीटरिंग स्टेशनों पर स्थिति (अधिकतम मात्रा)

    स्टेशन, अति सूक्ष्म कण, धूल कण, कार्बन मोनोआक्साइड

    संजय प्लेस, 114, 123, 109

    मनाेहरपुर दयालबाग, 64, 91, 14

    सेक्टर तीन-बी आवास विकास कालोनी, 58, 83, 14

    शास्त्रीपुरम, 93, 111, 7 रोहता, 65, 69, 56

    शाहजहां गार्डन, 70, 89, 20