Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    Weather Update: आगरा में तेजी से बदलेगा मौसम, बारिश की चेतावनी जारी, विद्यालयों में बदला समय, अब इस टाइम खुलेंगे स्कूल

    By Jagran NewsEdited By: Abhishek Saxena
    Updated: Sat, 02 Dec 2023 07:49 AM (IST)

    Weather Update Agra School Time Changed मौसम का मिजाज दिसम्बर के पहले दिन ही बदला नजर आया था। बारिश के बाद तेज धूप निकलने से लोगों ने ठंड से राहत ली। वहीं विभाग ने अब कोहरा छाने की संभावनाएं व्यक्त की है। स्कूलों के समय में बदलाव हुआ है। वहीं एयर क्वालिटी इंडेक्स में सुधार धूप निकलने से सुबह का तापमान बढ़ा।

    Hero Image
    Agra Weather: आज से छाएगा कोहरा, चार दिसंबर को बारिश

    जागरण संवाददाता, आगरा। बारिश के बाद शुक्रवार सुबह से ही धूप निकल आई। एयर क्वालिटी इंडेक्स में सुधार हुआ है। दोपहर में तेज धूप निकलने से तापमान 26 डिग्री सेल्सियस तक पहुंच गया।

    मौसम विभाग का पूर्वानुमान है कि शनिवार सुबह कोहरा छा सकता है। चार दिसंबर को बारिश हो सकती है। गुरुवार को हुई बारिश से प्रदूषक तत्व कम हो गए। एयर क्वालिटी इंडेक्स 54 दर्ज किया गया। वहीं, सुबह से ही धूप निकलने से न्यूनतम तापमान 16 डिग्री सेल्सियस दर्ज किया गया। मौसम विभाग का पूर्वानुमान है कि अब सुबह कोहरा छाएगा। तापमान में गिरावट नहीं आएगी।

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    Read Also: Vande Bharat Express पर फिर फेंके गए पत्थर, 160 KM की स्पीड से दौड़ रही ट्रेन मथुरा पर रोकी, खिड़की के पास बैठे यात्री सहमे

    बदला समय, सुबह 8:00 बजे से खुलेंगे स्कूल

    आगरा जिले के बेसिक और माध्यमिक स्कूलों के समय में परिवर्तन हो गया है। अब सभी स्कूल सुबह 8:00 बजे के बाद ही खुलेंगे। इसको लेकर जिला बेसिक शिक्षाधिकारी जितेंद्र कुमार गोंड और जिला विद्यालय निरीक्षक दिनेश कुमार सिंह ने आदेश जारी कर दिया है। यह आदेश सभी बोर्ड के 12वीं तक के सभी स्कूलों पर लागू होगा,

    Read Also: Income Tax Survey: मुंशी पन्ना मसाला उद्योग पर 30 घंटे चली आयकर विभाग की जांच, करोड़ों का टर्नओवर लेकिन मामूली मुनाफा दिखाया

    इसके अंतर्गत एक दिसंबर से सभी स्कूलों को खोलने का समय 8:00 बजे कर दिया गया है, इससे पहले स्कूल लगाने पर कार्रवाई की जाएगी।