Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    Agra News: आगरा में पकड़ा गया हथियार सप्लायर, बेचने आया था पिस्टल और कारतूस

    By Tanu GuptaEdited By:
    Updated: Sat, 30 Apr 2022 06:43 PM (IST)

    पिस्टल की डिलीवरी देने से पहले पुलिस ने दबोचा सप्लायर। प्रतिबंधित बोर के दो कारतूस और .32 बोर की पिस्टल बरामद। जीआइसी मैदान के पास से हुआ गिरफ्तार सिकंदरा का रहने वाला है युवक। एक पिस्टल पर 10 हजार का मुनाफा।

    Hero Image
    आगरा के जीआइसी मैदान के पास से पकड़ा हथियार सप्लायर।

    आगरा, जागरण संवाददाता। सिकंदरा क्षेत्र का असलाह सप्लायर जीआसी मैदान के पास शनिवार सुबह पिस्टल की डिलीवरी देने पहुंचा था। डिलीवरी से पहले पुलिस ने उसे दबोच लिया। उसके पास से एक पिस्टल और प्रतिबंधित बोर के दो कारतूस बरामद हुए हैं। पूछताछ में शातिर ने खरीददार के साथ ही उसे सप्लाई देने वाले युवक का नाम भी बताया है। पुलिस उनके बारे में जानकारी जुटा रही है।

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    लोहामंडी थाना पुलिस की टीम शनिवार तड़के अशोक नगर में गश्त कर रही थी।तभी असलाह सप्लायर के जीआसी मैदान के पास खड़े होने की जानकारी हुई। इंस्पेक्टर लोहामंडी देवेंद्र शंकर पांडेय ने बताया कि पुलिस टीम ने युवक को मंदिर के पास से गिरफ्तार कर लिया। उसकी तलाशी में एक .32 बोर की पिस्टल और प्रतिबंधित बोर 5.56 बोर के दो कारतूस बरामद हुए।गिरफ्तार युवक सिकंदरा के गैलाना निवासी विक्रम है। उसने पूछताछ में बताया कि वह पिस्टल गैलाना निवासी पवन से खरीदकर लाया था। खंदौली निवासी जितेंद्र को वह जीआइसी मैदान के पास डिलीवरी देने आया था। विक्रम के खिलाफ आयुध अधिनियम की धारा 25 के तहत मुकदमा दर्ज कर लिया गया है। उसके द्वारा दी गई जानकारी का सत्यापन किया जा रहा है।

    एक पिस्टल पर 10 हजार का मुनाफा

    विक्रम ने पुलिस को बताया है कि वह पवन से 15 हजार रुनये में पिस्टल खरीदता था। इस पिस्टल को वह 25 हजार रुपये में बेच देता था। उसने अभी तक पुलिस की पूछताछ में केवल पूर्व में एक पिस्टल बेचने की बात स्वीकार की है।वह पिस्टल भी उसने खंदौली निवासी जितेंद्र को ही बेची थी।

    इंसास रायफल में इस्तेमाल होते हैं बरामद कारतूस

    सप्लायर विक्रम से 5.56 बोर के दो कारतूस बरामद हुए हैं। ये कारतूस इंसास रायफल में इस्तेमाल होते हैं। अब इस बोर की पिस्टल भी बनाई जाने लगी हैं। ये कारतूस शातिर के पास कहां से आए? इस सवाल का अभी तक जवाब नहीं मिला है।

    comedy show banner
    comedy show banner