Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    आगरा में टोल प्लाजा पर ग्रामीणों का तांडव, 50 पर केस दर्ज

    By Amal ChowdhuryEdited By:
    Updated: Tue, 26 Dec 2017 09:11 AM (IST)

    ग्रामीणों ने टोल के 15 केबिनों के शीशों के साथ ही उनमें रखे कंप्यूटर तोड़ डाले, बैरियर तोड़कर वाहनों को बिना टोल निकाला गया।

    आगरा में टोल प्लाजा पर ग्रामीणों का तांडव, 50 पर केस दर्ज

    आगरा (जागरण संवाददाता)। इनर रिंग रोड पर स्थानीय ग्रामीणों से टोल वसूली को लेकर चल रहा विरोध सोमवार को उग्र हो उठा। ग्रामीणों ने टोल प्लाजा पर हमला बोल तोड़फोड़ कर दी। कंप्यूटर तोड़े और सीसीटीवी कैमरे उखाड़ ले गए। टोल प्रबंधक ने पुलिस को 50-60 अज्ञात लोगों के खिलाफ लूट और तोड़फोड़ की तहरीर दी है।

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    इनर रिंग रोड पर रहनकलां गांव के पास स्थित टोल प्लाजा पर 14 दिसंबर से टोल वसूली शुरू हुई है। एडीए ने इसका ठेका महाराष्ट्र की खलतकर कंस्ट्रक्शन कंपनी को दिया है। आसपास के गांवों के लोग टोल से छूट न मिलने का विरोध कर रहे हैं। सोमवार सुबह 10.45 बजे भारी संख्या में लाठी-डंडों और फावड़ों से लैस होकर पहुंचे ग्रामीणों ने टोल पर हमला बोल दिया। टोल प्लाजा में मौजूद कर्मचारी जान बचाने को भाग खड़े हुए।

    ग्रामीणों ने टोल के 15 केबिनों के शीशों के साथ ही उनमें रखे कंप्यूटर तोड़ डाले। बैरियर तोड़कर वाहनों को बिना टोल निकाला गया। जाते-जाते वहां लगे सीसीटीवी कैमरे भी तोड़कर साथ ले गए। 15 मिनट तक टोल प्लाजा पर तांडव मचाने के बाद पुलिस पहुंचने से पहले ही वे भाग गए। पुलिस ने तोड़फोड़ करने वाले ग्रामीणों की तलाश की, लेकिन कोई हाथ नहीं आया।

    पूरा घटनाक्रम सीसीटीवी में कैद हो गया है। पुलिस इसकी जांच कर ग्रामीणों को पहचान कर रही है।टोल प्लाजा प्रबंधक सुरेश कुमार ने एत्मादपुर थाने में दी तहरीर में आरोप लगाया है कि 50 से 60 अज्ञात व्यक्तियों ने तोड़फोड़ की। कैश लूट ले गए। कितना कैश ले गए, यह स्पष्ट नहीं किया है। तहरीर में कुछ लोगों पर चौथ मांगने और जान से मारने की धमकी देने का आरोप भी लगाया गया है। थाना प्रभारी अरविंद कुमार ने बताया कि मामले की जांच की जा रही है। सीसीटीवी की रिकॉर्डिग देख उपद्रवियों की पहचान की जा रही है। इन पर कार्रवाई की जाएगी।

    हमला होते ही भाग गया स्टाफ: टोल पर 70 कर्मियों का स्टाफ है। ग्रामीणों के हमला बोलते ही पूरा स्टाफ भाग खड़ा हुआ। ग्रामीणों के चले जाने के बाद ही उन्होंने राहत की सांस ली।

    यह भी पढ़ें: वापस होगा सीएम योगी समेत 13 पर दर्ज मुकदमा

    अधिकारियों की अनदेखी पर हुआ उपद्रव: इनर रिंग रोड के लिए रहनकलां, कुबेरपुर, गढ़ी संपति, दलेल नगर, रायपुर आदि गांव की भूमि का अधिग्रहण हुआ था। टोल लगने के बाद किसानों को हर दिन अपने गांव तक जाने के लिए भी टोल देना पड़ रहा है। पहले दिन से ही ग्रामीणों की टोल कर्मियों से तकरार हो रही है। ग्रामीणों ने एसडीएम, एडीए सचिव व टोल प्रबंधक तक को ज्ञापन देकर क्षेत्रीय ग्रामीणों से टोल न वसूल ने गुहार लगाई थी। इसके बावजूद ग्रामीणों से जबरन टोल वसूली की जा रही है।

    यह भी पढ़ें: आगरा के क्रिकेटर ने खेल के लिए छोड़ी रेलवे की नौकरी