यूपी के इस जिले में ड्रोन की दहशत, देर रात आसमान में उड़ता देखकर डर गए लोग और बुला ली पुलिस
अछनेरा गांव में रात को आसमान में ड्रोन उड़ते देखकर ग्रामीण दहशत में आ गए। ग्रामीणों ने पुलिस को सूचना दी जिसके बाद पुलिस ने जांच शुरू कर दी है। ग्रामीणों का कहना है कि ड्रोन से चोर गांवों में निगरानी रखते हैं और चोरी की वारदात को अंजाम देते हैं। पुलिस के पहुंचने से पहले ड्रोन गायब हो गया लेकिन ग्रामीणों ने वीडियो बनाने का दावा किया है।

जागरण संवाददाता, आगरा। रात के समय आसमान में उड़ते ड्रोन देखकर ग्रामीण दहशत में आ गए। जानकारी होते ही लोग घरों से बाहर आ गए और सूचना पुलिस को दी। कुछ ही देर बाद ड्रोन गायब हो गए।
ड्रोन कैमरे की दहशत कम नहीं हो रही है। अछनेरा के गांव अरदाया में सोमवार रात ड्रोन उड़ते देख ग्रामीण दहशत में आ गया। देखते ही देखते ग्रामीण अपने घरों से बाहर निकल आए और सूचना पुलिस को दी।
हनुमान मंदिर के पास उड़ रहा था ड्रोन
ग्रामीणों ने बताया कि सोमवार रात 11 बजे ड्रोन हनुमान मंदिर के पास उड़ रहा था। उन्होंने 112 पर कॉल करके पुलिस को सूचना दी। जब तक पुलिस गांव में पहुंच ड्रोन गायब हो गया। इस बीच ग्रामीणों ने वीडियो बनाने का भी दावा किया है।
ग्रामीणों का कहना है कि ड्रोन से चोर गांवों में निगरानी करते हैं। इसके बाद चोरी की वारदात को अंजाम देते हैं। थाना पुलिस के अनुसार मामले की जांच की जा रही है। मौके पर कोई भी ड्रोन पुलिस टीम को नजर नहीं आया।
कमेंट्स
सभी कमेंट्स (0)
बातचीत में शामिल हों
कृपया धैर्य रखें।