Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    Agra News: आरोपित पकड़ने पहुंची पुलिस टीम पर ग्रामीणाें का हमला, चौकी इंचार्ज घायल; केस दर्ज

    By Jagran NewsEdited By: Abhishek Saxena
    Updated: Sat, 05 Jul 2025 07:11 AM (IST)

    आगरा के अछनेरा के गांव छह पोखर में एक संदिग्ध को पकड़ने गई पुलिस टीम पर ग्रामीणों ने हमला कर दिया। सादा कपड़ों में पहुंचे पुलिसकर्मियों को ग्रामीणों ने घेर लिया और धक्का-मुक्की की जिसमें चौकी इंचार्ज घायल हो गए। बाद में भारी पुलिस बल ने स्थिति को संभाला और संदिग्ध को हिरासत में लिया। डीसीपी पश्चिम ने घटना की जांच के आदेश दिए हैं।

    Hero Image
    प्रस्तुतीकरण के लिए सांकेतिक तस्वीर का प्रयोग किया गया है।

    जागरण संवाददाता, आगरा। अछनेरा के गांव छह पोखर में संदिग्ध आरोपित को पकड़ने के लिए सादा कपड़े पहने पुलिसकर्मियों ने दबिश दी। रात में समय गांव में घुसे अनजान लोगों को ग्रामीणों ने घेर लिया। पुलिसकर्मियों के साथ धक्का-मुक्की कर दी। इस दौरान चौकी इंचार्ज अरदाया की गर्दन के पास चोट लग गई।

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    सूचना पर थाने से भारी पुलिस फोर्स मौके पर पहुंचा और स्थिति को संभाला। शुक्रवार को डीसीपी पश्चिम ने थाने पहुंचकर पूरे मामले की जानकारी थी। साथ ही कार्रवाई के निर्देश दिए।

    थाना क्षेत्र के गांव छह पोखर में गुरुवार रात साढ़े सात बजे लूट एवं चोरी की घटना में पहलवान नाम के संदिग्ध व्यक्ति को पुलिस टीम सादा कपड़ों में दो प्राइवेट गाड़ियों से पहुंची। पुलिसकर्मियों ने आरोपित को पकड़कर कार में बिठा लिया। स्वजन के चीखने-चिल्लाने पर ग्रामीणों की भीड़ मौके पर एकत्रित हो गई और गाड़ियों के साथ ही चौकी इंचार्ज अरदाया नवजीत सिंह व एसआई राघवेंद्र को घेर लिया।

    सादा कपड़ों में रात में गांव छह पोखर में पहुंचे थे पुलिसकर्मी

    टीम के सदस्यों ने खुद को पुलिसकर्मी बताया, लेकिन ग्रामीणों ने उसके साथ धक्का-मुक्की कर दी। इस बीच पुलिसकर्मियों और ग्रामीणों के नोकझोंक भी हुई। स्थित मारपीट तक पहुंच गई। धक्का-मुक्की में चौकी इंचार्ज नवजीत सिंह के गले में चोट आई। उन्होंने चेन लूटने का भी आरोप लगाया। सूचना मिलने के बाद भारी पुलिस फोर्स गांव में पहुंचा। पुलिसकर्मियों को मुक्त कराया। इसके बाद पुलिस संदिग्ध युवक को पकड़कर थाने लाई।

    चौकी इंचार्ज अरदाया के गर्दन में आई चोट, डीसीपी ने ली जानकारी

    पुलिस मौके पर बनाए गए वीडियो के आधार पर ग्रामीणों को चिह्नित कर रही है। वहीं ग्रामीणों का कहना है कि बिना कुछ बताए ही घर से युवक को उठाकर कार में बिठा लिया। पूछने पर भी कोई जानकारी नहीं दी।

    कार्रवाई के दिए आदेश

    डीसीपी पश्चिम अतुल शर्मा ने शुक्रवार को अछनेरा थाने पहुंचकर रात में हुए घटनाक्रम की जानकारी ली। उन्होंने घायल चौकी इंचार्ज नवजीत सिंह का डाक्टरी परीक्षण कराकर कार्रवाई के निर्देश दिए। उन्होंने बताया कि सख्त कार्रवाई के निर्देश थाना पुलिस को दिए गए हैं। तहरीर के आधार पर मुकदमा दर्ज किया जाएगा।