Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    आत्महत्या की कोशिश का वीडियो सोशल मीडिया पर डाला, आगरा पुलिस ने तत्परता से बचाई जान

    Updated: Tue, 23 Dec 2025 10:50 AM (IST)

    आगरा में आत्महत्या के प्रयास का एक वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल होने से सनसनी फैल गई। वीडियो में एक 19 वर्षीय युवती गोलियां खाती दिख रही थी। पुलिस ने त ...और पढ़ें

    Hero Image

    फाइल फोटो।

    जागरण संवाददाता, आगरा। इंटरनेट मीडिया पर आत्महत्या के प्रयास का वीडियो प्रसारित होने से हड़कंप मच गया। वीडियो में 19 वर्षीय युवती एक साथ कई गोलियां खाते हुए दिखाई दे रही थी। वीडियो सामने आते ही पुलिस हरकत में आ गई और तत्काल युवती के घर पहुंची।

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    आत्महत्या के प्रयास का वीडियो प्रसारित, पुलिस ने तत्परता से पहुंचकर बचाई युवती


    मामला थाना बसई अरेला क्षेत्र के एक गांव का है। पुलिस टीम ने मौके पर पहुंचकर युवती और उसके परिजन से पूछताछ की तथा युवती की काउंसलिंग कर उसे समझाया। पुलिस को युवती ने बताया कि उसे बुखार था और वह ऐसे ही खाली समय में दवाइयां खा रही थी, आत्महत्या करने का उसका कोई इरादा नहीं था। युवती ने भविष्य में ऐसा न करने का आश्वासन भी दिया।

    पुलिस की त्वरित कार्रवाई से स्थिति सामान्य हो गई। पुलिस का कहना है कि इंटरनेट मीडिया पर इस तरह के वीडियो गंभीर चिंता का विषय हैं और समय रहते कार्रवाई जरूरी है।