खेलों से मिली ऊर्जा से 19000 KM की यात्रा पूरी कर सका, आगरा में बोले उपराष्ट्रपति सीपी राधाकृष्णन
उपराष्ट्रपति सीपी राधाकृष्णन आगरा पहुंचे जहां वे विजेता खिलाड़ियों को सम्मानित करेंगे। यह कार्यक्रम शहर में खेल प्रतिभा को प्रोत्साहित करने के उद्देश् ...और पढ़ें

उपराष्ट्रपति सीपी राधाकृष्णन।
जागरण संवाददाता, आगरा। उपराष्ट्रपति सीपी राधाकृष्णन बुधवार को आगरा वायुसेना स्टेशन पहुंचे। यहां केंद्रीय पंचायती राज राज्य मंत्री प्रोफेसर एसपी सिंह बघेल ने उपराष्ट्रपति का स्वागत किया। इसके बाद उपराष्ट्रपति एकलव्य स्टेडियम पहुंचे, जहां सांसद खेल महोत्सव के विजेता खिलाड़ियों को सम्मानित किया। उप राष्ट्रपति के सामने खिलाड़ियों ने मल्लखम्ब का प्रदर्शन किया।
उपराष्ट्रपति बोले, खेलों से ही ऊर्जा मिली है
उपराष्ट्रपति ने कहा, कि यहां आकार मुझे विशेष प्रसन्नता हो रही है। प्रो. एसपी सिंह बघेल और योगी के साथ सांसद रहा हूं। मैं अपने स्कूल और कॉलेज में एक खिलाड़ी रहा हूं। धावक, टेबल टेनिस आदि खेल खेले हैं। खेलों से मिली ऊर्जा से ही हैं 19 हजार किमी कि यात्रा पूरी कर सका, तमिलनाडु व उड़ीसा की। खेल सिर्फ प्रतिस्पर्धा नहीं, अनुशासन, धैर्य, चरित्र निर्माण आदि सिखाते हैं। सांसद खेल महोत्सव इस भावना को बल दे रहे हैं। युवा खिलाडी इसे खेल नहीं अनुशासन, धैर्य आदि सीखें। तिरंगा को सदैव ऊंचा रखें। खेल एक सशक्त माध्यम हैं, आत्मनिर्भर भारत हैं, जो सिर्फ आर्थिक आत्मनिर्भरता नहीं, शारीरिक, मानसिक, नैतिक रूप से सशक्त नागरिक बनाने के लिए भी हैं।
खेलों को भी बढ़ाना जरूरी
उपराष्ट्रपति ने कहा, कि अर्थ, व्यापार आदि आवश्यक हैं लेकिन मानव संसाधन और खेलों को आगे बढ़ाना भी जरुरी है। 2014 के बाद भारत लगातार आगे बढ़ रहा हैं और परिणाम खेलों में भी नजर आ रहा है। पहले हमारा ध्यान हॉकी तक सीमित था। अब हम हर खेल में पदक जीत रहे हैं। 2016 में दो पदक से 2024 में अधिक पदक इसी का परिणाम हैं। अच्छी व्यवस्था का परिणाम हैं, महिलाओं की भागीदारी बढ़ी हैं। अस्मिता महिला लीग में दो लाख महिलाओं ने सहभागिता की।
आज समाज विकारों से जूझ रहा
उपराष्ट्रपति सीपी राधाकृष्णन ने कहा, कि आज समाज विकारों से जूझ रहा है, खेल युवाओं को इन विसंगतियों से निकाल रहा है। युवाओं से अपील हैं कि नशा नहीं करें, नशा मुक्त युवा हीं राष्ट्र को मजबूत बना सकते हैं। अभिभावक, शिक्षक बच्चों को खेलों की तरफ प्रेरित कर उनका भविष्य सुरक्षित करने में सहयोग करें। सभी को सफल आयोजन की बधाईया। इंडिया कॉमनवेल्थ और ओलिम्पिक आयोजन की तैयारी कर रहा है, हमें भी उसके लिए जुटना चाहिए और आज से ही तैयारी करनी चाहिए।
स्टेडियम में एक पेड़ मां के नाम रोपित
स्टेडियम पहुंचे उप राष्ट्रपति सीपी राधाकृष्णन ने एक पेड मां के नाम रोपित किया। मंच पर उनके साथ केंद्रीय पंचायत राज राज्य मंत्री प्रो. एस पी सिंह बघेल, सांसद राजकुमार चाहर, राज्य सभा सदस्य नवीन जैन, उच्च शिक्षा मंत्री योगेंद्र उपाध्याय, भाजपा महानगर अध्यक्ष मंच पर मौजूद रहे।
प्रो. एसपी सिंह का भाषण
प्रोफेसर एस पी सिंह बघेल ने कहा, कि आगरा के लिए सौभाग्य का विषय है कि आजादी का बाद पहली बार किसी खेल स्पर्धा में उप राष्ट्रपति आगरा पधारे हैं। प्रधानमंत्री ने चार वर्ष पूर्व यह स्पर्धा शुरू कि थी। हमने आगरा में सबसे सफल आयोजन किया गया, जिसके लिए प्रधानमंत्री ने 150 सांसद के सामने बोलने का अवसर दिया। इसलिए बार हमने 29 इवेंट कराए हैं, महिलाओं को भी मौका, हजारों खिलाडी सहभागिता कर रहे हैं। सुनते थे कि पढ़ोगे लिखोगे बनागे नवाब, अब खेल कर भी बन सकते हैं। अब खेल नीति है और अंतर्राष्ट्रीय स्तर के खिलाडियों को डिप्टी एसपी बनाया जा रहा है।
अब इसी मैदान में अधिकारी बनने के मेडल गड़े हैं उन्हें मेहनत से खोजना है। खेलों में नंबर वन आएं, पदक सूची देख कर थोड़ी निराशा होती हैं, प्रतिभाएं बहुत हैं, संभावना बहुत है, सांसद खेल प्रतिस्पर्धा राष्ट्रीय स्तर पर होगी, आगरा मेजबान है, बाहर से भी खिलाडी आ रहे है।

कमेंट्स
सभी कमेंट्स (0)
बातचीत में शामिल हों
कृपया धैर्य रखें।