Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    दिल्ली-नोएडा से आने वाले वाहनाें को नहीं झेलना होगा आगरा का ट्रैफिक जाम, बन रहा यहां डायमंड सर्किल

    By Prateek GuptaEdited By:
    Updated: Thu, 07 Jul 2022 10:31 AM (IST)

    इनर रिंग रोड के तीसरे चरण और उत्तरी बाइपास का निर्माण होते ही सर्किल बनकर होगा तैयार। एनएचएआइ आगरा खंड द्वारा होगा निर्माण। नेशनल हाईवे-19 को ग्वालियर रोड से जोड़ने के लिए इनर रिंग रोड का निर्माण कराया जा रहा है। यह रोड तीन चरण में बन रही है।

    Hero Image
    यमुना एक्सप्रेस वे से आने वाले वाहन सीधे ग्वालियर रोड पर जा सकेंगे।

    आगरा, जागरण संवाददाता। तीन दशक पूर्व आगरा शहर के लिए जो सपना देखा गया था। वह जल्द ही पूरा होने जा रहा है। इनर रिंग रोड के तीसरे चरण और उत्तरी बाइपास का निर्माण होने के बाद डायमंड सर्किल का काम पूरा हो जाएगा। यह सर्किल बनने से भारी वाहन शहर से होकर नहीं गुजरेंगे। इससे ईंधन तो बचेगा ही। साथ ही पर्यावरण को भी कम से कम नुकसान पहुंचेगा। दोनों ही प्रमुख रोड का निर्माण भारतीय राष्ट्रीय राजमार्ग प्राधिकरण (एनएचएआइ) आगरा खंड द्वारा कराया जा रहा है। एनएचएआइ के एक अधिकारी ने बताया कि दोनों रोड का काम तेजी से शुरू हो गया है।

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    इनर रिंग रोड

    नेशनल हाईवे-19 को ग्वालियर रोड से जोड़ने के लिए इनर रिंग रोड का निर्माण कराया जा रहा है। यह रोड तीन चरण में बन रही है। पहले चरण का काम पूरा हो चुका है। यह हाईवे से फतेहाबाद रोड तक है। इसकी लंबाई साढ़े दस किमी है।

    दूसरे चरण को अंतिम रूप दिया जा रहा है। यह फतेहाबाद रोड से देवरी रोड तक है। इसकी लंबाई आठ किमी है। दोनों ही चरण का निर्माण एडीए द्वारा कराया गया है। तीसरे चरण का निर्माण एनएचएआइ आगरा खंड द्वारा किया जाएगा। देवरी रोड से ग्वालियर हाईवे तक रोड की लंबाई सात किमी है। एनएचएआइ ने जमीन का अधिग्रहण कर लिया है। टेंडर भी हो चुका है। जल्द निर्माण शुरू होगा।

    साढ़े 22 करोड़ से बन रहा फ्लाईओवर

    इनर रिंग रोड के पहले चरण की रोड को दूसरे चरण से जोड़ने के लिए एडीए द्वारा साढ़े 22 करोड़ रुपये से फ्लाईओवर का निर्माण किया जा रहा है। यह कार्य डेढ़ साल में पूरा होगा।

    उत्तरी बाइपास

    आगरा और मथुरा की सीमा के पास से उत्तरी बाइपास शुरू होगा। यह यमुना एक्सप्रेस वे पर आकर मिलेगा। इसकी लंबाई 22 किमी होगी।

    क्या है डायमंड सर्किल

    आगरा शहर के चारों ओर रिंग बनाई जा रही है। इसकी शुरुआत न्यू दक्षिणी बाइपास से हुई थी। दो दशक पूर्व उत्तरी बाइपास, इनर रिंग रोड के निर्माण का प्रस्ताव तैयार हुआ था। इनर रिंग रोड के तीसरे चरण और उत्तरी बाइपास का निर्माण कार्य पूरा होते ही डायमंड सर्किल बनकर तैयार हो जाएगा।