Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck

    Happy Vasant 2020: धरती ने ओढ़ी पीली चुनरिया, शुभ वसंत की हर तरफ बहार Agra News

    By Prateek GuptaEdited By:
    Updated: Fri, 31 Jan 2020 08:18 AM (IST)

    हर तरफ छटा बिखेरता पीला रंग। सादगी भरे अंदाज में राधास्‍वामी...शुभ वसंत के साथ हर आगंतुक का अभिनंदन। दयालबाग में राधास्‍वामी मत के लोगों के बीच इसी अं ...और पढ़ें

    News Article Hero Image
    Happy Vasant 2020: धरती ने ओढ़ी पीली चुनरिया, शुभ वसंत की हर तरफ बहार Agra News

    आगरा, जागरण संवाददाता। वसंत की सर्द हवाओं से घिरी सुबह। बादलों और धुंध की ओट से निकलने का प्रयास करते सूर्य देव। पीली चुुुुनर ओढ़े धरा और उसका श्रंगार करते सत्संगी। हरे भरे खेत और कॉलोनियों में भव्‍य सजावट। हर तरफ छटा बिखेरता पीला रंग। सादगी भरे अंदाज में राधास्‍वामी...शुभ वसंत के साथ हर आगंतुक का अभिनंदन। वर्ष का सबसे खास पर्व दयालबाग में राधास्‍वामी मत के लोगों के बीच इसी अंदाज में मनाया जा रहा है। इस पर्व को मनाए जाने की तैयारियां बीते एक महीने से चल रही थीं। वसंत पंचमी के दिन देशभर से आए लोग वसंतोत्‍सव में शामिल हैं और भंडारे में शामिल होकर गुरु महाराज का प्रसाद पा रहे हैं। 

    यूं तो वसंत पंचमी का अपना ही महत्‍व है लेकिन यह पर्व राधास्‍वामी मत के लिए विशेष है। खेतों में सरसों के फूलों का श्रृंगार है। दयालबाग में वसंत पंचमी के अवसर पर हर जगह पीला रंग छाया हुआ है। पीले रंग के गुब्‍बारों और झालरों से सजाया गया है। महिलाएं पीला दुपट्टा और पीलेे ही रंग का सूट धारण किए हैं और पुरुष व बच्‍चे पीले रंग की टोपी पहने। वसंत की शुभकामनाएं देने का दौर चल रहा है। यहां की हर कॉलोनी को पीले रंग की झालरों और लाइटों से सजाया गया है। फल के रूप में आज केवल पीले रंग के बेर ही हर तरफ नजर आ रहे हैं।

    अखंड भण्‍डारे में हजारों लोगों का भोजन

    दयालबाग परिसर के अंदर अखंड भण्‍डारे का आयोजन चल रहा है। यहां स्‍थानीय व बाहर से आए सत्‍संगियों के लिए भोजन की व्‍यवस्‍था है। गुरु महाराज के प्रसाद के रूप में भोजन परोसा जा रहा है। कोई शोर शराबा नहीं। शांति और सादगी के साथ एक साथ हजारों लोगों ने प्रसाद ग्रहण किया। भोजन बनाने से लेकर परोसने तक का कार्य सत्‍संगी ही कर रहे हैं।

    आकर्षक सजा है डीईआइ

    वसंतोत्सव में दयालबाग शिक्षण संस्थान के सभी संकायों में आकर्षक रंगोली बनाई गई हैं। साथ ही कॉलोनियों, भवनों सहित अन्य संस्थानों को फूलों और आकर्षक लाइटिंग से सजाया गया है। भवनों में आकर्षक बल्ब लगाए गए हैं। दयाल बाग स्थित मेहरबाग को आकर्षक रूप दिया गया है। इसकी ईको फ्रेंडली सामान से पूरी सजावट की गई है।

    रेडीमेड नहीं हैंडमेड

    दयालबाग की कॉलोनियों में की गई सजावट में रेडीमेड नहीं बल्कि हैंडमेड सामान से की गई है। महिलाएंं, पुरुष, युवक, युवतियां और बच्‍चे पिछले एक माह से सजावट का सामान बनाने में जुटे थे। रॉ मैटेरियल बाहर से खरीदकर अपने हाथ से डेकोरेशन का सामान बनाया गया। देर रात दो-तीन बजे तक जागकर लोगों ने इसे अपने हाथों से तैयार किया।

    सबसे अच्‍छी सजावट पर पुरस्‍कार

    दयालबाग की कॉलोनियों और घरों में ठीक वैसे ही सजावट की गई है, जैसे दीपावली पर होती है। यहां परंपरा यह है कि वसंत पंचमी की रात को गुरु महाराज सभी कॉलोनियों में भ्रमण कर सत्‍संगियों को आशीर्वाद देते हैं तथा सबसे अच्‍छी सजावट वाली कॉलोनियों को पुरस्‍कार भी प्रदान करते हैं।

    लाइव टेलीकास्ट की व्यवस्था

    दयालबाग में वसंतोत्सव में इस बार करीब 20 हजार लोग बाहर से आए हैं। सत्संग सभा की देश-विदेश में 424 ब्रांच हैं। हर ब्रांच से लोग यहां आते हैं। जो लोग नहीं आ पाते उनके लिए ब्रांच में यहां से लाइव टेलीकास्ट किया जाता है। वसंतोत्सव में देश के कोने-कोने से अनुयायी आएं हैं। इसमें अमेरिका, आस्ट्रेलिया, दुबई, सिंगापुर, कनाडा, जर्मनी, यूके सहित सभी सत्संग ब्रांच से लोग आएं हैं। इनके ठहरने का इंतजाम दयालबाग में किया गया है।