Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    वंदे भारत ट्रेन से आसान हुआ भोपाल-दिल्ली का सफर, पढ़िए क्या होगा प्रस्तावित किराया, खाना और खासियत

    Vande Bharat Train महत्वाकांक्षी ट्रेन में सीट के लिए बुकिंग आज से तीन अप्रैल से नियमित संचालन। ट्रेन में 1128 यात्री सफर कर सकेंगे दिल्ली से भोपाल और वापसी रूट की होगी ये ट्रेन भोपाल में पीएम आज दिखाएंगे हरी झंडी

    By Jagran NewsEdited By: Abhishek SaxenaUpdated: Sat, 01 Apr 2023 07:25 AM (IST)
    Hero Image
    वंदे भारत ट्रेन का संचालन तीन अप्रैल से नियमित होगा।

    आगरा, जागरण संवाददाता। ट्रेन में यात्रा तो बहुत की होंगी मगर वंदे भारत एक्सप्रेस की बात ही कुछ और होगी। केंद्र सरकार की महत्वाकांक्षी इस ट्रेन में यात्रा करना एक सुखद अनुभूति तो देगी ही, यात्री खुद को गौरवान्वित भी अनुभव करेंगे। इस ट्रेन को शनिवार को भोपाल में पीएम नरेन्द्र मोदी हरी झंडी दिखाएंगे।

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    तीन अप्रैल से होगा नियमित संचालन

    इस ट्रेन का नियमित संचालन तीन अप्रैल से होगा। सीट के लिए बुकिंग आज से शुरू हो जाएगी। शनिवार को ये ट्रेन भोपाल से चलकर रात आठ बजे आगरा छावनी स्टेशन पर पहुंचेगी। इस अवसर पर छावनी स्टेशन पर कार्यक्रम होगा। इसमें केंद्रीय मंत्री प्रो. एसपी सिंह बघेल, सांसद राजकुमार चाहर सहित अन्य जनप्रतिनिधि मौजूद रहेंगे।

    वंदे भारत 1.50 घंटे में आगरा से दिल्ली पहुंचेगी

    जनसंपर्क अधिकारी प्रशस्ति श्रीवास्तव ने बताया कि भोपाल से चलकर आने वाली वंदे भारत एक्सप्रेस हर दिन (शनिवार को छोड़ कर) दोपहर 11.40 बजे छावनी स्टेशन पहुंचेगी। दो मिनट ठहराव के बाद दिल्ली के लिए रवाना होगी। वंदे भारत 1.50 घंटे में आगरा से दिल्ली पहुंचेगी। दिल्ली से वापसी में यह ट्रेन शाम 4.45 बजे आगरा पहुंचेगी। दिल्ली आगरा रेल खंड पर गतिमान, भोपाल शताब्दी, विलासपुर सहित दर्जनभर के करीब राजधानी सहित अन्य ट्रेनों का संचालन हो रहा है।

    ये है ट्रेन की खासियत

    • 180 डिग्री तक घूम जाती है चेयरकार और एग्जीक्यूटिव श्रेणी की सीट
    • रेलवे प्रशासन की अपील, कोच में प्रवेश न करें यात्री को छोड़ने वाले लोग
    • सीट कंफर्म होने पर ही यात्री बैठ सकेंगे।
    • प्रत्येक कोच में सीसीटीवी कैमरे लगे हैं।
    • सफर के दौरान अगर कोई भी यात्री पान-मसाला, गुटखा खाकर थूकता है तो सख्त कार्रवाई की जाएगी।
    • कोच में चाकलेट का रैपर या फिर अन्य कोई भी वस्तु को नहीं फेंक सकेंगे।
    • लोको पायलट द्वारा ही ट्रेन के दरवाजे को खोला और बंद किया जाएगा।
    • शनिवार को छोड़कर यह ट्रेन सप्ताह में छह दिन चलेगी।
    • वंदे भारत की गति 160 किमी प्रति घंटा है। गतिमान भी इसी गति से दौड़ती है।

    खाने में यह मिलेगा

    • सुबह की चाय : ग्रीन टी, लेमन टी, ओट्स, दूध, बिस्किट
    • सुबह का नाश्ता : रागी बाखरी, उपमा, चावल इडली
    • नानवेज में मसाला आमलेट, एग भुरजी।
    • दोपहर का खाना : दाल, पनीर, मौसमी हरी सब्जियां।
    • नानवेज में चिकन टिक्का मसाला, रोस्टेड चिकन
    • शाम की चाय : कचौड़ी, साबूदाना वड़ा, समोसा, सैंडविच, नारियल पानी, मौसम फल, मावा बाटी, गजक, चाय या काफी
    • रात का खाना : मैथी के परांठे, मौसमी हरी सब्जियां, पीली दाल, दाल मखनी
    • नानवेज में यात्री की पसंद के आधार पर।

    प्रस्तावित किराया

    1. आगरा-दिल्ली: चेयरकार का 595 रुपये, एग्जीक्यूटिव श्रेणी 1170 रुपये।
    2. आगरा-भोपाल : चेयरकार का 950 रुपये, एग्जीक्यूटिव श्रेणी 2050 रुपये।
    3. भोपाल-दिल्ली : चेयरकार का 1150 रुपये, एग्जीक्यूटिव श्रेणी 2500 रुपये।

    सात मिनट में फुल हो जाएंगे टैंक

    कैंट रेलवे स्टेशन में 24 कोच की ट्रेन के टैंकों में पांच से सात मिनट में पानी भरा जा सकेगा। इसके लिए क्विक वाटरिंग अरेंजमेंट सिस्टम लगाया गया है। शुक्रवार को डीआरएम आनंद स्वरूप ने सिस्टम का शुभारंभ किया। उन्होंने बताया कि पानी भरने के समय में कमी आएगी। साथ ही बिजली की भी बचत होगी। सिस्टम की मदद से कई ट्रेनों में एक साथ पानी को भरा जा सकेगा। डीआरएम ने 25 हजार रुपये के सामूहिक पुरस्कार की भी घोषणा की। एडीआरएम मुदित चंद्रा, वीरेंद्र वर्मा मौजूद रहे।