Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    वैश्य समाज के पास जीरो से हीरो बनाने की क्षमता

    By JagranEdited By:
    Updated: Mon, 08 Jan 2018 12:57 AM (IST)

    देश में 25 करोड़ की आबादी वाला वैश्य समाज राजनीति में किसी को भी जीरो से हीरो बनाने की क्षमता रखता है। वैश्य अपनी एकता का परिचय दें। नाम के पीछे गोत्र की जगह वैश्य लगाए। हार जीत की चिंता किए बिना चुनौती स्वीकारें और राजनीति में भागीदारी बढ़ाएं।

    वैश्य समाज के पास जीरो से हीरो बनाने की क्षमता

    जागरण संवाददाता, आगरा: देश में 25 करोड़ की आबादी वाला वैश्य समाज राजनीति में किसी को भी जीरो से हीरो बनाने की क्षमता रखता है। वैश्य अपनी एकता का परिचय दें। नाम के पीछे गोत्र की जगह वैश्य लगाए। हार जीत की चिंता किए बिना चुनौती स्वीकारें और राजनीति में भागीदारी बढ़ाएं।

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    रविवार को ग्वालियर रोड, सेवला स्थित अग्रधाम सेवा सदन में हुए वैश्य एकता परिषद के राष्ट्रीय अधिवेशन में यह संदेश दिया गया। परिषद के राष्ट्रीय अध्यक्ष डॉ. सुमंत गुप्ता ने बताया कि निकाय चुनावों में मेयर पद पर समाज के आठ प्रत्याशियों को टिकट मिली, जिसमें से सात विजयी हुए। समाज के 70 व्यक्ति चेयरमैन पद पर विजयी हुए। विधानसभा में 25 प्रतिनिधि हैं। ऐसे में व्यापार में अग्रणी वैश्य समाज अपनी सुरक्षा चाहता है, तो उसे एकजुट होकर राजनीति में अपनी भागीदारी बढ़ानी होगी।

    दिल्ली में हो सक्रिय हिस्सेदारी

    एससी आयोग के अध्यक्ष और सांसद रामशकर कठेरिया ने कहा कि भारत को फिर से सोने की चिड़िया बनना है, तो वैश्य समाज को मजबूत करना होगा। उन्होंने अधिवेशन में उठी वैश्य समाज की माग पर डॉ. सुमंत गुप्ता को राजनीतिक क्षेत्र में आगे बढ़ाने में सहयोग का आश्वासन दिया।

    जरूरतमंदों को मिले आरक्षण

    मुख्य अतिथि व इलाहबाद के सासद श्यामा चरण गुप्ता ने कहा कि वैश्य समाज में भी ठेला चलाकर और कपड़ा सिलकर पेट भरने वाले लोग हैं। ऐसे वर्ग को आरक्षण दिलाने के लिए वैश्य समाज 2019 के चुनावों में वोट का बहिष्कार करने पर विचार करेगा। इस दौरान अंतरगोत्रीय विवाह करने की अपील की, जिससे समाज में एकता बढ़े। उन्होंने वैश्य समाज के कोष में पाच लाख रुपए की सहयोग राशि भी भेंट की।

    व्यापारी हित में प्रस्ताव पारित

    परिषद के राष्ट्रीय प्रधान महासचिव रवि प्रकाश अग्रवाल ने समाज हित के प्रस्ताव पारित कराए। युवा वैश्य एकता परिषद के राष्ट्रीय अध्यक्ष विनय अग्रवाल ने समाज को भाजपा से अधिक टिकट दिए जाने की मांग की।

    केन्द्र सरकार से मांग

    -आयकर में छूट की सीमा पांच लाख रुपए हो।

    -राष्ट्रीय व्यापारी आयोग व व्यापारी एक्ट बनाया जाए।

    - छोटे उद्यमियों को सस्ती दर पर 50 लाख रुपये तक का ऋण मिले।

    - जीएसटी की दरों में संशोधन हो।

    राज्य सरकार से

    - 60 वर्ष के व्यापारियों के लिए वृद्धावस्था पेंशन शुरू हो।

    - जीएसटी में पंजीकृत व्यापारियों की बीमा राशि 20 लाख रुपए हो। गंभीर बीमारी व दुर्घटना पर सरकार इलाज का भार वहन करे।

    - मंडी शुल्क खत्म किया जाए।

    - कमजोर औद्योगिक इकाईयों के पुन: संचालन को आर्थिक अनुदान मिले।

    70 पार्षदों व 40 चेयरमैनों का सम्मान

    अधिवेशन में मेयर नवीन जैन समेत प्रदेश में जीते 70 पार्षद, 40 चेयरमैन का सम्मान किया गया। महाराष्ट्र, दिल्ली, गुरुग्राम, झासी, उरई, जालौन, कानपुर, बादा, इलाहाबाद, एटा, कासगंज, इटावा, मैनपुरी, शिकोहाबाद, किशनी, मथुरा, अलीगढ़ आदि जगह से वैश्य समाज के ढाई हजार लोग मौजूद रहे। इस दौरान 80 लोगों ने परिषद की सदस्यता ली और दर्जनभर पदाधिकारियों का मनोनयन भी किया गया।

    यह रहे मौजूद

    विधायक डॉ. जीएस धर्मेश, भाजपा शहर अध्यक्ष विजय शिवहरे, भाजपा बृज महामंत्री प्रमोद गुप्ता, रमाशकर गोयल, मुरारी प्रसाद अग्रवाल, आशुतोष वाष्र्णेय, दिनेश बंसल, भगवान दास बंसल, संजय अग्रवाल, संजय सिंघल, राजेश जैसवाल, विनोद अग्रवाल, छीतरमल अग्रवाल, केएम सिंघल, राजेन्द्र प्रसाद प्रधान, विनय पोरवाल, मनोज गुप्ता, बसंत गुप्ता, रीतेश अग्रवाल, वीरेंद्र गुप्ता अनुराग अग्रवाल, राकेश गुप्ता आदि मौजूद रहे।

    comedy show banner
    comedy show banner