Mathrubhumi Yojana: जन्मभूमि से है अगर प्यार तो आपका सपना साकार कर सकती है मातृभूमि योजना, पढ़ें योजना के बारे में पूरी जानकारी
Mathrubhumi Yojana मातृभूमि योजना को आरंभ करने की घोषणा 15 सितंबर 2021 को की गई थी। योजना की अभी अधिकारिक वेबसाइट जल्द होगी लॉन्च। ग्रामीण इलाके का विकास करने के लिए नागरिकों व राज्य सरकार दोनों का सहयोग व योगदान बराबर रहेगा।

आगरा, जागरण संवाददाता। (Mathrubhumi Yojana) यदि आपका जन्म गांव में हुआ या आपके पूर्वज गांव के रहे हैं इस नाते आपका वहां से विशेष लगाव है। नौकरी व व्यवसाय की वजह से आप दूर शहर में, दूसरे राज्य या विदेश में रहते हुए अपनी मातृभूमि को संवारना चाहते हैं तो यूपी सरकार ने आपके इस सपने को साकार करने की जिम्मेदारी ली है।। प्रदेश सरकार ने गांवों के विकास में आपकी भागीदारी का द्वार खोल दिया है। मातृभूमि योजना सरकारी की वो योजना है जो जन्मभूमि से प्रेम करने वाले लोगों का सपना साकार कर सकती है।
क्या है मातृभूमि योजना
मातृभूमि योजना को मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने 15 सितम्बर 2021 को आरम्भ किया था। मातृभूमि योजना के माध्यम से ग्रामीण क्षेत्रों के इंफ्रास्ट्रक्चर का विकास करना है। ग्रामीण इलाके का विकास करने के लिए नागरिकों व राज्य सरकार दोनों का सहयोग व योगदान बराबर रहेगा। जिसमे 50 फीसद राशि सरकार देगी और 50 फीसद राशि सम्बंधित व्यक्ति को देनी होगी। योजना के माध्यम से गांव में स्वास्थ्य केंद्र, आंगनबाड़ी, लाइब्रेरी, स्टेडियम, व्यामशाला, ओपन जिम, पशु नस्ल सुधार केंद्र, फायर सर्विस सेंटर आदि की शुरुवात की जाएगी और इसके साथ-साथ स्मार्ट विलेज का निर्माण करने हेतु सीसीटीवी लगाने, सोलर लाइट हेतु, सीवरेज हेतु एसटीपी प्लांट लगवाने में ग्रामीण क्षेत्र के नागरिकों की हिस्सेदारी होगी। अगर आप भी इस योजना में आवेदन करना चाहते है तो इसके लिए आपको योजना की आधिकारिक वेबसाइट पर जाकर आवेदन फॉर्म भरना होगा। हालाकि अभी वेबसाइट लॉन्च नहीं की गइ है।
लाभ तथा विशेषताएं
- इस योजना के माध्यम से गांवों में होने वाले अवस्थापना विकास के विभिन्न कार्यों में नागरिकों को सीधे हिस्सेदारी प्रदान की जाएगी।
- परियोजना पर होने वाला कुल लागत का 50 फीसद खर्च सरकार द्वारा वहन किया जाएगा एवं शेष 50% खर्च नागरिक की ओर से प्रदान किया जाएगा।
- जिसके बदले में परियोजना का नाम सहयोगी व्यक्ति की इच्छा अनुसार रखा जाएगा।
- जिससे कि संबंधित व्यक्ति योजना पर होने वाला आधा खर्च वाहन करके परियोजना का पूरा श्रेय प्राप्त कर सकता है।
- इस योजना की औपचारिक शुरुआत के लिए ग्रामीण विकास और पंचायती राज विभाग को कार्ययोजना प्रस्तुत करने के निर्देश भी सरकार द्वारा प्रदान कर दिए गए हैं।
- इसके अलावा सीसीटीवी लगवाना, सोलर लाइट, सीवरेज के लिए एसटीपी प्लांट लगवाने में भी नागरिकों की भागीदारी होगी।
पात्रता एवं महत्वपूर्ण दस्तावेज
आवेदक उत्तर प्रदेश का स्थाई निवासी होना चाहिए
आधार कार्ड
निवास प्रमाण पत्र
आय का प्रमाण
आयु का प्रमाण
राशन कार्ड
पासपोर्ट साइज फोटोग्राफ
मोबाइल नंबर
ईमेल आईडी

कमेंट्स
सभी कमेंट्स (0)
बातचीत में शामिल हों
कृपया धैर्य रखें।