Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    Upsc result: सिविल सेवा में चमके कासगंज के अंकित सिंह, मेहनत से लिखी सफलता की इबारत

    By Abhishek SaxenaEdited By:
    Updated: Mon, 30 May 2022 06:48 PM (IST)

    Upsc result सिविल सेवा परीक्षा का फाइनल परिणाम जारी हुआ तो कासगंज में अंकित सिंह के घर खुशी छा गई। 594वीं रैंक हासिल कर मुकाम की ओर बढ़ा अंकित परिवार में खुशी का माहौल दिन भर बधाइयों का सिलसिला।

    Hero Image
    Upsc Result: अंकित सिंह की सफलता पर एक दूसरे को मिठाई खिलाते स्वजन

    आगरा, जागरण टीम। सफलता की पोषाक कभी तैयार नहीं मिलती इसे बनाने के लिए मेहनत का हुनर चाहिए। यह पंक्तियां अंकित के लक्ष्य पर सकीट साबित हो रही हैं। मां-बाप के सपने को पूरा करने का लक्ष्य तय कर सफलता की डगर पर आगे बढ़े कासगंज के लाल ने आखिरकार ऊंचाइयां छू ली हैं।

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    आज उनकी सफलता पर पूरे परिवार में खुशियों का माहौल है। यूपीएससी में 594वीं रैंक हासिल करने पर इस होनहार को दिन भर फोन पर बधाइयां देने वालों का सिलसिला जारी रहा।

    ढोलना के निवासी हैं अंकित सिंह

    मूलरूप से गांव ढोलना के रहने वाले अंकित सिंह के पिता रामप्रसाद स्वास्थ्य विभाग से सेवानिवृत्त हैं। उनकी मां पुष्पा देवी बेसिक शिक्षा विभाग के अधीन नगला विदारी पर शिक्षका हैं। फिलहाल यह परिवार शहर के आवास विकास कालोनी में रह रहा है। अंकित ने पिछले साल जनवरी माह में संघ लोक सेवा आयोग की परीक्षा वर्ष 2021 जनवरी माह में दी।

    सिविल सेवा परीक्षा का परिणाम सोमवार को आया है। जिसमें अंकित ने 594वीं रैंक हासिल की है। अंकित की सफलता पर पूरे परिवार में खुशियां हैं। अंकित फिलहाल काेलकाता गए हुए हैं। जबकि उनके परिवार में मां-बाप और भाई को शुभकमनाएं देने के लिए तमाम शुभचिंतक पहुंचे।

    माता-पिता और भाई बहन को दिया सफलता का श्रेय

    अंकित को फोन पर शुभकमानाएं दी गई। अंकित का कहना है कि वह अपनी सफलता का श्रेय माता-पिता और भाई बहन को देता है। क्योंकि परिवार में इस तरह का अनुशासन और माहौल बनाया जिससे कि लक्ष्य से न भटक सकें।

    पहले भी सफलता की ओर बढ़ता रहा अंकित

    अंकित के पिता रामप्रसाद और मां पुष्पा देवी ने बताया कि अंकित ने वर्ष 2018 में उत्तर प्रदेश लोक सेवा आयोग की परीक्षा दी और वर्ष 2019 में संघ लोक सेवा अायोग की परीक्षा दी। उत्तर प्रदेश लोक सेवा आयोग की परीक्षा के परिणाम में उन्होंने डिप्टी एसपी पद की परीक्षा की सफलता हासिल की। जबकि संघ लोक सेवा आयोग के परिणाम में 788वीं रैंक मिली।

    भाई है असिस्टेंट कमिश्नर

    अंकित के बड़े भाई गौरव सिंह ने वर्ष 2018 में उत्तर प्रदेश लोक सेवा आयोग की परीक्षा दी। जिसमें परिणाम आने पर उन्होंने असिस्टेंट कमिश्नर जीएसटी के पद की योग्यता हासिल की। उनका प्रशिक्षण पूरा हो गया है। जल्द उन्हें तैनाती मिलने वाली है।