Updated: Fri, 31 May 2024 10:40 AM (IST)
गढ़ी महा सिंह उपकेंद्र के अवर अभियंता राजकुमार ने बताया कि गुरुवार को वह टीम में शामिल अशोक कुमार राजेंद्र सिंह हीरा सिंह विजय कुमार बसारत खान और प्रशांत त्यागी के साथ मितावली गांव में बकाएदारों के कनेक्शन काटने गए थे। कर्मचारी पोल पर चढ़कर कनेक्शन काट ही रहे थे तभी गांव के लोग एकजुट हो गए। उन्होंने टीम पर हमला बोल दिया।
जागरण संवाददाता, एत्मादपुर। बकाएदारी पर कनेक्शन काटने गई बिजली विभाग की टीम पर ग्रामीणों ने हमला बोल दिया। मारपीट में सिर में चोट लगने से एक कर्मचारी घायल हो गया। अवर अभियंता ने मुकदमा दर्ज कराया है। एक अन्य मामले में संविदाकर्मी से मारपीट की गई। आक्रोशित संविदाकर्मियों ने अधिशासी अभियंता कार्यालय पर धरना देकर हड़ताल की चेतावनी दी।
विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें
अधिशासी अभिंयता के समझाने पर मामला शांत हुआ। गढ़ी महा सिंह उपकेंद्र के अवर अभियंता राजकुमार ने बताया कि गुरुवार को वह टीम में शामिल अशोक कुमार, राजेंद्र सिंह, हीरा सिंह, विजय कुमार, बसारत खान और प्रशांत त्यागी के साथ मितावली गांव में बकाएदारों के कनेक्शन काटने गए थे। कर्मचारी पोल पर चढ़कर कनेक्शन काट ही रहे थे, तभी गांव के लोग एकजुट हो गए।
उन्होंने टीम पर हमला बोल दिया। उन्हें लाठी-डंडों से पीटा गया। हमले में कर्मचारी बसारत खान घायल हो गए। उनके सिर में चोट लगी है। उन्हें अस्पताल ले जाया गया। अवर अभियंता राजकुमार ने बताया कि हमलावरों ने बकाया वसूली के 13,290 रुपये भी लूट लिए। उन्होंने गांव के जितेंद्र, ओमप्रकाश व अन्य के विरुद्ध मुकदमा दर्ज कराया है।
दूसरी घटना में संविदाकर्मी अली सेन बुधवार रात बरहन रोड स्थित एक बकाएदार के यहां कनेक्शन काटने गए थे। वहां उनसे मारपीट की गई। हालांकि बाद में इस मामले में समझौता हो गया। दोनों घटनाओं के बाद गुस्साए संविदाकर्मियों ने अधिशासी अभियंता कार्यालय पर धरना दिया। उन्होंने सुरक्षा के लिए ठोस कदम उठाए जाने की मांग की। अधिशासी अभियंता अनीश माथुर ने बताया कि तहरीर दी गई है। आरोपितों के विरुद्ध कार्रवाई कराई जाएगी।
गढ़ी संपत में टीम से मारपीट
गढ़ी संपत में बकाएदारों के कनेक्शन विच्छेद करने गई टीम को ग्रामीणों ने घेर लिया। उनसे मारपीट की गई। रहन कलां के अवर अभियंता हरवीर सिंह ने बताया कि टीम को धमकी दी गई कि दोबारा गांव में घुसने पर ठीक नहीं होगा। उन्होंने गांव के गोविंद उर्फ करुआ, जीतू, कन्हैया और रहन कलां के नाथू सिंह के विरुद्ध तहरीर दी है। पुलिस का कहना है कि जांच की जा रही है।
जुर्माना वसूलने गई राजस्व टीम से अभद्रता
बाह में बैंक के बकाया और ग्रामसभा की जमीन पर कब्जा का जुर्माना वसूलने गई राजस्व टीम के साथ अभद्रता की गई। पुलिस के पहुंचने पर टीम को सुरक्षित बाहर निकाला जा सका। नायब तहसीलदार विपिन कुमार मिश्रा ने बताया कि मुड़ियापुरा गांव के वासुदेव पर ग्राम सभा की जमीन पर कब्जे को लेकर 18,500 रुपये का जुर्माना है। उसकी रिकवरी जारी हुई है।
इसी गांव के भागीरथ पर भूमि विकास बैंक और केनरा बैंक का करीब नौ लाख रुपया बकाया है। गुरुवार दोपहर राजस्व टीम दोनों बकाएदारों के पास जुर्माना राशि वसूलने गई थी। वासुदेव के स्वजन ने टीम से अभद्रता शुरू कर दी। मारपीट तक नौबत आने पर पहुंची पुलिस दोनों बकाएदारों को तहसील ले गई। नायब तहसीलदार ने बताया कि हालात बिगड़ने पर पुलिस को बताया गया था। टीम में मुकेश उपाध्याय, राजवीर सिंह, महेश शर्मा शामिल रहे।
कमेंट्स
सभी कमेंट्स (0)
बातचीत में शामिल हों
कृपया धैर्य रखें।