Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    आगरा में भिड़ गए भाजपा और बसपा प्रत्‍याशी समर्थक, एक प्रत्‍याशी के खिलाफ मुकदमा दर्ज

    By Prateek GuptaEdited By:
    Updated: Thu, 27 Jan 2022 12:56 PM (IST)

    शमसाबाद थाने में बलवे जानलेवा हमले की धारा में दर्ज हुआ मुकदमा। बहुजन समाज पार्टी के प्रत्याशी शैलेन्द्र उर्फ शैलू जादौन व 20-25 अज्ञात समर्थक के खिलाफ हुई रिपोर्ट। भारतीय जनता पार्टी के कार्यकर्ताओं से मारपीट का आरोप।

    Hero Image
    शमसाबाद में भाजपा प्रत्‍याशी और बसपा प्रत्‍याशी के बीच टकराव हो गया।

    आगरा, जागरण संवाददाता। भारतीय जनता पार्टी के कार्यकर्ताओं पर जानलेवा हमले और और मारपीट के आरोप में बहुजन समाज पार्टी के प्रत्याशी व उनके समर्थकों के खिलाफ थाना शमसाबाद में मुकदमा दर्ज किया गया है। भाजपा कार्यकर्ता प्रेमवीर की तहरीर पर पुलिस ने बसपा प्रत्याश शैलेंद्र उर्फ शैलू जादौन व उनके 20-25 समर्थकों के खिलाफ बलवे व जानलेवा हमले सहित अन्य धाराओं में मुकदमा दर्ज किया है।

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    भाजपा कार्यकर्ता प्रेमवीर निवासी गांव करोंधना थाना इरादत नगर द्वारा दर्ज मुकदमे के मुताबिक वह 26 जनवरी को बैठक कर रहे थे। ये बैठक 30 जनवरी को गांव मझारा में होने वाले कार्यक्रम के सम्बंध में थी। इसी दौरान वहां पर बसपा प्रत्याशी शैलू जादौन अपने 20-25 समर्थकों के साथ पहुंचे। प्रेमवीर का आरोप है कि बसपा प्रत्याशी ने उनके गले मे पड़े मफलर से उनका गला घोंटने का प्रयास किया। बसपा प्रत्याशी के समर्थकों ने वहां मौजूद भाजपा कार्यकर्ताओं के साथ मारपीट शुरू कर दी। उनके शोर मचाने पर वहां पहुंचे भाजपा कार्यकर्ताओं को देखकर आरोपित धमकी देकर चले गए। सीओ फतेहाबाद सौरभ सिंह ने बताया कि शैलू जादौन और उनके 20-25 समर्थकों के खिलाफ मुकदमा दर्ज किया गया है। विवेचना की जा रही है।

    बसपा प्रत्याशी बोले मुझे परेशान किया जा रहा है

    मामले में बसपा प्रत्याशी शैलू जादौन ने अपना पक्ष रखते हुए वीडियो इंटरनेट मीडिया में वायरल किया है। बसपा प्रत्याशी का कहना है कि ऐसी कोई घटना नहीं हुई है। ना मैंने किसी के साथ अभद्रता की है। ना मुझसे कोई मिला है। मुझे परेशान किया जा रहा है। अगर वहां पब्लिक प्लेस पर कोई घटना हुई है, तो कोई वीडियो या फुटेज हो जिससे साबित हो सकें। मुझे परेशान किया जा रहा है। मैंने किसी के साथ कोई घटना नहीं की है। ना मेरे साथ हुई है। झूठा मुकदमा लगाया है।