Agra News: आगरा में दर्दनाक हादसा, खड़े वाहन से टकराई कैंटर, सिपाही की पत्नी और मासूम बेटे की मौत
agra newsआगरा में ग्वालियर हाईवे पर हुए हादसे ने सभी को झकझोर दिया। दिल दहला देने वाले हादसे में सिपाही की पत्नी और मासूम बेटे की मौत होने से हर किसी की आंख नम हो गई। सिपाही का परिवार जिला ललितपुर से लौट रहा था जब ये हादसा घटित हुआ।

जागरण टीम, आगरा। आगरा में दर्दनाक हादसा घटित हो गया। ग्वालियर हाईवे के नगला मांगरोल पर गुरुवार की रात दर्दनाक हादसे में दो की मौत हो गई। खंदौली निवासी सिपाही की पत्नी और बेटे की मौत हो गई। सिपाही गंभीर रूप से घायल है। पुलिस ने शवों को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है।
ललितपुर से गांव आ रहे थे
खंदौली के नगला अर्जुन निवासी सतपाल सिंह पुत्र राधेश्याम पुलिस में आरक्षी हैं। वह जिला ललितपुर में तैनात बताए गए हैं। ललितपुर से स्वजन और सामान के साथ गांव आ रहे थे। सभी एक कैंटर में सवार थे। रात करीब 2:00 बजे इटौरा के नगला माकरोल के ग्वालियर हाईवे के किनारे खड़े एक अज्ञात वाहन से कैंटर टकरा गई। हादसा काफी भीषण था। उसकी आवाज सुन आसपास के क्षेत्र में सो रहे लोग जाग गए। वे घरों से बाहर निकल आए। सूचना पर थाना मलपुरा और थाना सदर बाजार की पुलिस भी पहुंच गई।
कैंटर में आगे बैठे घायल सत्यपाल सिंह को इलाज के लिए भेज दिया। पुलिस ने कड़ी मशक्कत के बाद उनकी पत्नी 29 वर्षीय अंचल और छह वर्षीय बेटे अंशु को बाहर निकाला। स्वजनों के मुताबिक सत्यपाल का ट्रांसफर हुआ था, अपना सामान लेकर वे लौट रहे थे। रास्ते में हुए हादसे में पत्नी और बेटे की मौत हो गई।
कमेंट्स
सभी कमेंट्स (0)
बातचीत में शामिल हों
कृपया धैर्य रखें।