UP COP: ये एप नहीं पूरा थाना है जनाब, घर बैठे करा सकते हैं पुलिस से जुड़े सारे काम
UP Cop यूपी कॉप एप की मदद से घर बैठे करा सकते हैं एफआइआर। आयोजन की अनुमति से लेकर नौकर का चरित्र सत्यापन तक के लिए कर सकते हैं इसका प्रयोग। जानकारी के अभाव में लोग अब भी काट रहे हैं थाने के चक्कर जबकि एप है बहुत आसान।

आगरा, यशपाल चौहान। जब घर बैठे पिज्जा आर्डर कर सकते हैं या ऑनलाइल शॉपिंग तो अब पुलिस थाने भी जरूरत नहीं। थाने से संबंधित सारे काम भी घर बैठे कराए जा सकते हैं। वाहन चोरी की एफआइआर करानी हो या किसी कार्यक्रम की अनुमति लेनी हो। चरित्र सत्यापन कराना हो या चोरी हुए वाहनों की जानकारी लेनी हो। इसके लिए आपको थाने जाने की आवश्यकता नहीं है।
पूरी यूपी पुलिस एक एप पर
उत्तर प्रदेश पुलिस के यूपी कॉप एप के माध्यम से आप ये सभी कार्य कर सकते हैं। इसके लिए कोई आपको टरका भी नहीं पाएगा। एसएसपी प्रभाकर चौधरी ने बताया कि वर्ष 2018 में यूपी कॉप एप लांच किया गया था। इसके माध्यम से अज्ञात के खिलाफ चोरी की एफआइआर कराई जा सकती है।
नागरिकों के लिए इस एप में बहुत सुविधाएं दी गई हैं। घर बैठे इस एप का प्रयोग करके लाभ ले सकते हैं। अपनी शिकायत या सत्यापन का अपडेट भी लिया जा सकता है। ये सुविधाएं इस एप से एफआइआर दर्ज हो सकती है, दर्ज कराई गई एफआइआर देखी जा सकती है और डाउनलोड भी की जा सकती है।
अपराध हो या जानकारी, हर में मदद
प्रदर्शन, हड़ताल, और किसी कार्यक्रम के साथ ही फिल्म शूटिंग के लिए अनुमति को आवेदन कर सकते हैं। चोरी हुए वाहनों की बरामदगी, निकटतम पुलिस स्टेशन की लोकेशन, अज्ञात शवों की जानकारी, गुमशुदा लोगों, इनामी बदमाश, गिरफ्तार आरोपित की जानकारी थानावार ली जा सकती है। खाते से रकम निकल जाने की शिकायत, चरित्र सत्यापन, कर्मचारी सत्यापन, किराएदार सत्यापन के लिए भी इसका प्रयोग किया जा सकता है। अपने प्रार्थना पत्र का स्टेट्स भी एप के माध्यम से आप जान सकते हैं।
ऐसे कर सकते हैं डाउनलोड
उत्तर प्रदेश पुलिस का यूपी कॉप मोबाइल एप डाउनलोड करने के लिए सबसे पहले गूगल प्ले स्टोर पर जाना होगा। वहां यूपी कॉप एप सर्च करके इंस्टाल ऑप्शन पर क्लिक करें। इसके बाद एप डाउनलोड हो जाएगा।
कमेंट्स
सभी कमेंट्स (0)
बातचीत में शामिल हों
कृपया धैर्य रखें।