Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    राज्यमंत्री डा. जी.एस धर्मेश की फोटो सपा मुखिया अखिलेश यादव के साथ वायरल, जानिए क्या है सच

    By Tanu GuptaEdited By:
    Updated: Wed, 12 Jan 2022 04:56 PM (IST)

    UP Assembly Election 2022 युवक ने राज्यमंत्री की फोटो के साथ की छेड़छाड़। सपा मुखिया के साथ फोटो किया वायरल आरोपित के खिलाफ तहरीर। विभिन्न इंटरनेट मीडिया प्लेटफार्म पर फोटो के वायरल होने से उनके राज्य मंत्री के समर्थक हरकत में आ गए।

    Hero Image
    अखिलेश यादव के साथ डॉ जीएस धर्मेश का वायरल फोटो।

    आगरा, जागरण संवाददाता। विधानसभा चुनाव की घोषणा के साथ ही इंटरनेट मीडिया पर अराजक तत्व भी सक्रिय हो गए हैं। वह नेताओं की तस्वीरें विपक्षी पार्टियो के नेताओं के साथ वायरल करने लगे हैं। आगरा में बुधवार को राज्य मंत्री डाक्टर जी.एस धर्मेश की सपा मुखिया अखिलेश यादव के साथ बुधवार को इंटरनेट मीडिया में फोटो वायरल हो गई। विभिन्न इंटरनेट मीडिया प्लेटफार्म पर फोटो के वायरल होने से उनके राज्य मंत्री के समर्थक हरकत में आ गए। उन्होंने वायरल फोटो की छानबीन की ताे इसमें एक युवक की शरारत निकली। जिसने मंत्री की फोटो के साथ छेड़छाड़ कर उसे सपा मुखिया के साथ वायरल कर दिया था।

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    राज्यमंत्री डाक्टर जी.एस आगरा छावनी से भाजपा विधायक हैं। बुधवार की सुबह कुछ वाट्सएप ग्रुप में राज्यमंत्री की एक फोटो वायरल हुई। जिसमें वह समाजवादी पार्टी के मुखिया अखिलेश यादव के साथ खड़े दिखाई दे रहे हैं। उनकी फोटो के वायरल होते ही समर्थकों में भ्रम फैल गया। वह एक दूसरे से इस तस्वीर की सच्चाई के बारे में पुष्टि करने लगे। दोपहर तक राज्यमंत्री की सपा मुखिया के साथ फोटो लगभग अधिकांश वाट्सएप ग्रुप के अलावा इंटरनेट मीडिया के विभिन्न प्लेटफार्म पर जमकर वायरल हो चुकी थी।

    इसी बीच सपा मुखिया के साथ अपनी फाेटो इंटरनेट मीडिया में वायरल होने की जानकारी राज्यमंत्री डाक्टर जी.एस धर्मेश को हुई। उन्होंने इसकी छानबीन कराई तो पता चला कि सदर इलाके के रहने वाले तुषार नामक युवक ने फोटो को वायरल किया है। राज्यमंत्री की ओर फर्जी तरीके से फोटो वायरल होने की शिकायत पुलिस में की गई है। सीओ सदर राजीव कुमार ने बताया कि तहरीर मिली है, कार्रवाई की जा रही है।

    यह राजनीतिक षडयंत्र है, पार्टी विरोधी लोग चुनावी माहौल में भ्रम फैलाना चाहते हैं। मामले में उनकी ओर से सदर थाने में आरोपित के खिलाफ तहरीर दी गई है।

    डाक्टर जी.एस धर्मेश राज्यमंत्री