Agra News: जंगल में मिली लाश की शिनाख्त, मेले में झगड़े के बाद घर से गया था युवक, सुबह मिला शव
Agra Crime News आगरा में ककरैठा के जंगल में मिली लाश का रहस्य खुल गया। स्वजन ने हत्या का आरोप लगाया है। युवक का झगड़ा मेले में कुछ युवकों के साथ हुआ थ ...और पढ़ें

आगरा, जागरण संवाददाता। आगरा में ककरैठा के जंगल में हत्या कर फेंके शव की हुई शिनाख्त। खंदारी के रहने वाले 23 वर्षीय राजेश कुमार का था शव। सोमवार की रात 10:00 बजे से घर से गायब था राजेश।
युवकों से हुयी थी मारपीट
खंदारी में लगने वाले शीतला मेले में सोमवार कीयु शाम को कुछ युवकों के साथ हुई थी मारपीट। घर पर शिकायत करने के बाद रात 10 बजे दोबारा निकला था। स्वजन ने बुधवार को सिकंदरा थाने में पहुंच की शिनाख्त।

कमेंट्स
सभी कमेंट्स (0)
बातचीत में शामिल हों
कृपया धैर्य रखें।