Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    Agra Accident: बस की टक्कर से कई पलटियां खाकर ट्रैक्टर से टकराई कार, आगरा-दिल्ली हाईवे पर हुआ हादसा

    Agra Accident आगरा-दिल्ली हाईवे पर एक अनियंत्रित बस ने तेज रफ्तार कार को टक्कर मार दी जिससे वह बुरी तरह क्षतिग्रस्त हो गई। कार कई पलटियां खाते हुए ट्रैक्टर से टकरा गई। गनीमत रही कि दोनों कार चालक घायल हो गए। बस चालक मौके से फरार हो गया। पुलिस ने घायलों को अस्पताल पहुंचाया और यातायात सुचारू कराया। शिकायत पर मामला दर्ज किया जाएगा।

    By avinash jaiswal Edited By: Abhishek Saxena Updated: Wed, 11 Jun 2025 07:34 AM (IST)
    Hero Image
    Agra Accident: हाईवे पर हादसे के बाद क्षतिग्रस्त कार।

    जागरण संवाददाता, आगरा। Agra Accident: आगरा-दिल्ली हाईवे पर कार सवारों में तेज रफ्तार के दौरान एक बस चालक से बस अनियंत्रित हो गई। बस की टक्कर से एक कार कई पलटियां खाकर क्षतिग्रस्त होकर पीछे से आ रहे ट्रैक्टर से टकरा गई।

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    गनीमत रही कि दोनों कार चालक सिर्फ घायल हुए हैं। हादसे के बाद इंस्पेक्टर न्यू आगरा राजीव त्यागी ने मौके पर पहुंच कर हालात संभाले। घायल की इलाज के लिए भेजा और वाहनों को क्रेन की मदद से हटवाकर यातायात सुचारू कराया।

    प्रत्यक्षदर्शियों के अनुसार आगरा दिल्ली हाईवे पर हेरिटेज हॉस्पिटल के सामने मंगलवार रात 11:30 बजे के करीब एनएचएआई का लोगो लगी दो कारें जिनके अंतिम चार नंबर 3752 थे, तेज रफ्तार में निकल रही थीं। इसी दौरान पीछे से आ रही अज्ञात रोडवेज बस ने अनियंत्रित होकर आगे चल रही कार में टक्कर मार दी। हादसे में कार कई पलटियां खाते हुए पीछे से आ रहे ट्रैक्टर से टकरा गई।

    हाईवे पर अनियंत्रित बस की टक्कर से कार हुई बुरी तरह क्षतिग्रस्त

    हादसे में कार का ऊपरी हिस्सा और टायर उछल कर दूर जा गिरे। ट्रैक्टर का आगे का हिस्सा भी अलग हो गया। साथ चल रही दूसरी कार के चालक ने बचने का प्रयास किया तो कार रेलिंग से टकरा गई। उसका एक पहिया क्षतिग्रस्त हो गया। इत्तेफाक उसी समय इंस्पेक्टर न्यू आगरा गश्त पर वहां से गुजर रहे थे। उन्होंने तत्काल दोनों कार चालकों को निजी अस्पताल में भर्ती कराया।

    बस चालक और घायल ट्रैक्टर चालक मौके से फरार

    ट्रैक्टर चालक हादसे के बाद भाग गया। बस चालक बस को लेकर फरार हो गया। पुलिस ने क्रेन की मदद से वाहनों को किनारे करवाकर यातायात सुचारू करवाया। हादसे में क्षतिग्रस्त कार को भावना स्टेट का सिद्धार्थ उर्फ लालू चला था। दूसरी कार को सिकंदरा निवासी अनिरुद्ध चला रहा था। अनिरुद्ध के पिता भूपेंद्र एनएचएआई में अधिकारी हैं।

    इंस्पेक्टर राजीव त्यागी ने बताया कि कार के एयर बैग खुलने से दोनों की जान बची है। पुलिस राहत कार्य कर रही है। दोनों घायलों को इलाज के लिए भेजा गया है। शिकायत के आधार पर मुकदमा दर्ज किया जाएगा।