Back Image

Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck

    Umesh Pal Murder Case: आगरा में एसटीएफ की छापामारी, हत्याकांड में वांछित असद के चार करीबियों को आगरा से उठाया

    By Jagran NewsEdited By: Abhishek Saxena
    Updated: Mon, 20 Mar 2023 01:43 PM (IST)

    Umesh Pal Murder Case अतीक अहमद के बेटे की तलाश में आगरा और राजस्थान के बार्डर पर विशेष टीम ने डेरा डाला है। असद पर पांच लाख रुपये का इनाम है और उमेश हत्याकांड में उसकी तलाश की जा रही है।

    Hero Image
    Umesh Pal Murder Case: विशेष टीम ने आगरा में डेरा डाला है।

    आगरा, जागरण संवाददाता। प्रयागराज में उमेशपाल हत्याकांड में वांछित असद की तलाश में पुलिस के साथ-साथ अन्य जांच एजेंसियां लगी हैं। सोमवार को प्रयागराज पुलिस के इनपुट पर आगरा से असद के चार करीबियों को एसटीएफ ने उठा लिया। उनसे पूछताछ की जा रही है। पुलिस अधिकारी इस संबंध में कुछ भी बोलने से बच रहे हैं।

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    पांच लाख रुपये का इनाम घोषित

    प्रयागराज में उमेशपाल हत्याकांड में वांछित असद पर पांच लाख रुपये का इनाम घोषित है। माफिया अतीक अहमद के बेटे की तलाश में एसटीएफ के साथ ही खुफिया एजेंसियां जाल बिछाए हुए हैं। सूत्रों का कहना है कि एसटीएफ को सोमवार तड़के असद के करीबियों के आगरा में आने की जानकारी मिली थी। इसके बाद एसटीएफ की टीम ने राजस्थान बार्डर पर तलाश शुरू कर दी।

    कौरई टोल प्लाजा के पास से पकड़ा

    सूत्रों का कहना है कि क्रेटा गाड़ी से जा रहे चार संदिग्धों को एसटीएफ ने फतेहपुर सीकरी में कौरई टोल प्लाजा के पास से पकड़ लिया। उनसे अभी पूछताछ की जा रही है। एसटीएफ और जिला पुलिस कुछ भी बोलने से बच रही है। डीसीपी पश्चिमी जोन सोनम कुमार का कहना है कि प्रयागराज की टीम के आने की अभी उन्हें जानकारी नहीं है।