Move to Jagran APP

UP Politics: चुनाव में बीजेपी का साथ नहीं देने पर रालोद की बड़ी कार्रवाई, इन दिग्गज नेताओं को पार्टी से निकाला

UP Politics Latest News आगरा जनपद में रालोद ने दो नेताओं को बाहर का रास्ता दिखाया है। वहीं छह को नोटिस जारी किया है। रालोद नेताओं ने सर्वाधिक फतेहपुरसीकरी लोकसभा में पार्टी विरोधी गतिविधियों में शामिल रहते हुए गठबंधन प्रत्याशी राजकुमार चाहर के विरोध में काम किया है। इसके लिए मुकेश डागुर को पहले ही पार्टी से निष्कासित कर दिया था।

By vidhyaram narwar Edited By: Abhishek Saxena Published: Mon, 27 May 2024 08:03 AM (IST)Updated: Mon, 27 May 2024 09:13 AM (IST)
UP Politics: रालोद ने दो को दिखाया बाहर का रास्ता छह को दिया

जागरण संवाददाता, आगरा। लोकसभा चुनाव में पार्टी विरोधी गतिविधियों में शामिल रालोद के दो नेताओं को बाहर का रास्ता दिखाया है, तो वहीं छह को नोटिस दिया गया है। इनपर आरोप है कि भाजपा प्रत्याशियों के लिए इन्होंने काम नहीं किया। बल्कि विरोध में कार्य किया है। इसे पार्टी अनुशासनहीनता मानते हुए कार्रवाई की गई है।

अब युवा राष्ट्रीय लोकदल के सचिव कप्तान सिंह भगौर को पार्टी से निष्कासित किया गया है। इसके साथ ही छह और नेताओं को चिन्हित किया है, जिन्होंने गठबंधन प्रत्याशी और पार्टी विरोधी कार्य किए हैं। उन्होंने नोटिस देकर स्पष्टीकरण मांगा गया है।

ये भी पढ़ेंःUP Weather News: यूपी के कई जिलों में लू का अलर्ट, जल्द बदलेगा पूर्वी उत्तर प्रदेश में मौसम का मिजाज, मिलेगी चिलचिलाती गर्मी से राहत

अन्य प्रत्याशियों का दिया था साथ

गठबंधन प्रत्याशी का साथ न देकर अन्य दलों के प्रत्याशियों के लिए रालोद नेताओं ने काम किया। उन्हें काफी रोकने का प्रयास किया, लेकिन वे नहीं माने। रालोद जिलाध्यक्ष महेश कुमार जाटव ने बताया कि पार्टी विरोधी कार्य करने पर रालोद के पूर्व मंत्री एवं अनुशासन समिति के अध्यक्ष धर्मवीर सिंह बालियान ने उन्हें पार्टी से निष्कासित किया है।

ये भी पढ़ेंः Agra: योगी चैतन्य नाथ मर्डर केस में खुलासा, शिष्य ही निकला गुरु की हत्या का आरोपी, कत्ल की वजह जानकर सभी हैरान


This website uses cookies or similar technologies to enhance your browsing experience and provide personalized recommendations. By continuing to use our website, you agree to our Privacy Policy and Cookie Policy.