Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    इंजन का अगला हिस्सा क्षतिग्रस्त... वंदे भारत एक्सप्रेस से टकराई गायें, लोको पायलट ने दिखाई सूझबूझ

    Updated: Tue, 18 Nov 2025 09:31 AM (IST)

    आगरा से उदयपुर जा रही वंदे भारत एक्सप्रेस फतेहपुर सीकरी के पास दो गायों से टकरा गई, जिससे इंजन का अगला हिस्सा क्षतिग्रस्त हो गया। इमरजेंसी ब्रेक लगाकर ट्रेन को रोका गया। लोको पायलट ने मरम्मत की, जिसके बाद ट्रेन उदयपुर के लिए रवाना हुई। इस्लामगंज रेलवे फाटक के पास पहले भी हादसे हो चुके हैं, जहां स्थानीय लोग बाउंड्री वॉल की मांग कर रहे हैं।

    Hero Image

    गाय टकराने के बाद खड़ी वंदे भारत एक्सप्रेस।

    संवाद सूत्र, जागरण-फतेहपुर सीकरी। आगरा से उदयपुर जा रही वंदे भारत एक्सप्रेस से सोमवार दोपहर साढ़े तीन बजे फतेहपुर सीकरी रेलवे स्टेशन के पास दो गाय टकरा गईं। ट्रेन की चपेट में आकर दोनों गाय कट गईं। इंजन का अगला हिस्सा भी क्षतिग्रस्त हो गया। लोको पायलट ने इमरजेंसी ब्रेक लगाकर ट्रेन को रोका। लोको पायलट और सहायक लोको पायलट ने इंजन के अगले हिस्से की मरम्मत की। आधा घंटे तक ट्रेन खड़ी रही फिर उदयपुर के लिए रवाना हुई।

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

     

    ट्रेन के इंजन का अगला हिस्सा पूरी तरह से क्षतिग्रस्त, लोको पायलट ने इमरजेंसी ब्रेक लगाकर रोकी


    उदयपुर-आगरा वंदे भारत एक्सप्रेस सप्ताह में तीन दिन चलती है। सोमवार को यह ट्रेन समय पर आगरा पहुंची। आगरा से उदयुपर के लिए समय पर रवाना हुई। दोपहर साढ़े तीन बजे ट्रेन की गति 70 किमी प्रति घंटा थी। ट्रेन फतेहपुर सीकरी रेलवे स्टेशन से 500 मीटर आगे पहुंच चुकी थी।

    इस्लामगंज रेलवे फाटक के पास अचानक दो गाय ट्रैक पर आ गईं। इससे ट्रेन का बंपर टूट गया। लोको पायलट ने इमरजेंसी ब्रेक लगाकर ट्रेन को रोका। आधा घंटे तक ट्रेन खड़ी रही। कई यात्री ट्रेन से उतरकर ट्रैक पर आ गए। शाम चार बजे ट्रेन उदयपुर के लिए रवाना हुई।


    जियारत एक्सप्रेस की चपेट से मरे थे दंपती

     

    रेलवे स्टेशन से 500 मीटर दूर इस्लामगंज रेलवे फाटक पर पिछले साल जियारत एक्सप्रेस की चपेट में आने से दंपती की मौत हो गई थी। लंबे समय से लोग ट्रैक के दोनों तरफ बाउंड्रीवाल के निर्माण की मांग कर रहे हैं।