देखते ही देखते चली गई मासूम बच्चों की जान... मां और दो बेटों को सांप ने डसा, आगरा में दिल दहलाने वाली घटना
Agra News आगरा के जगनेर थाना क्षेत्र के भवनई मठ में एक दुखद घटना हुई। खेत पर काम करते समय सांप ने एक मां और उसके दो बेटों को डस लिया। उपचार के दौरान दोनों बेटों की मौत हो गई जबकि मां का इलाज चल रहा है। पुलिस ने मामला दर्ज कर जांच शुरू कर दी है।

संसू, जागरण-जगनेर/आगरा। भवनई के मठ पर मंगलवार की सुबह घर से मां अपने दो मासूम बच्चों के साथ खेत पर काम करने के लिये पहुंची थी। सर्प ने मां सहित दोनों मासूम बेटों को डस लिया। जानकारी मिलने पर स्वजन मां बेटों को बेहोशी की हालत में उपचार के लिए सीएचसी लेकर पहुंचे जहां से उच्च उपचार के अन्यंत्र ले गए। उपचार के दौरान दोनों बेटों की मृत्यु हो गई है। देर रात पिता ने थाने पर तहरीर देकर बच्चों के शव का पोस्टमार्टम कराने के लिए प्रार्थना पत्र दिया है ।
भवनई के मठ निवासी मानपाल गिरी की पत्नी मिथलेश मंगलवार की सुबह अपने दो मासूम बेटों के साथ खेत पर गई थी। खेत पर निकले सर्प ने मां सहित दोनों बेटों, कान्हा व रामू को सर्प ने डस लिया। जानकारी मिलने पर स्वजन मां के साथ बच्चों को उपचार के लिए सीएचसी लेकर पहुंचे। जहां से गंभीर हालत में मां व बेटों को रेफर कर दिया गया।
पिता ने पुलिस को पोस्टमार्टम के लिए दिया प्रार्थना पत्र
देर रात उपचार के दौरान दोनों बेटों की मृत्यु हो गई है, वहीं मां राजस्थान के भरतपुर के रूपवास में भर्ती है। मृतक बच्चों के पिता ने थाने पर तहरीर देकर बच्चों का पोस्टमार्टम करने की गुहार लगाई है। थाना प्रभारी सौरभ सिंह ने बताया कि बच्चों की सर्पदंश से मृत्यु की सूचना मिली है विधिक कार्रवाई की जा रही है ।
कमेंट्स
सभी कमेंट्स (0)
बातचीत में शामिल हों
कृपया धैर्य रखें।