Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    ग्वालियर हाईवे पर हादसा, धू-धूकर जले पांच वाहन

    By JagranEdited By:
    Updated: Wed, 29 Sep 2021 06:20 AM (IST)

    दो ट्रकों की भिडं़त के बाद पास खड़ी तीन बाइक भी जलीं 20 मीटर तक घिसटते चले गए दोनों ट्रक धमाकों के बाद वाहनों में लगी आग ...और पढ़ें

    Hero Image
    ग्वालियर हाईवे पर हादसा, धू-धूकर जले पांच वाहन

    जागरण टीम, आगरा। ग्वालियर हाईवे पर सोमवार देररात बड़ा हादसा होने से टल गया। ट्रकों में भिड़ंत के बाद उनमें भीषण आग लग गई। इसकी चपेट में तीन बाइक भी आ गईं। लपटें देख हाईवे पर ट्रैफिक थम गया। कुछ देर तक वाहनों की कतारें लग गई।

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    हादसा मलपुरा में इटौरा गांव के पास भारत पेट्रोलियम के पंप के सामने हुआ। सिकंदरा के शिवपुरी कालोनी निवासी पवन चौधरी ट्रक चालक हैं। उन्होंने सोमवार रात करीब एक बजे प्लाई बोर्ड से लदे ट्रक में इटौरा स्थित पेट्रोल पंप से डीजल डलवाया। इसके बाद वे ट्रक लेकर ग्वालियर हाईवे पर सैंया की ओर मुड़ा ही थे, तभी पीछे से तेज गति में आए प्लास्टिक लदे ट्रक उनसे भिड़ गया। हादसा इतना भीषण था कि इसकी आवाज काफी दूर तक सुनी गई। दोनों ट्रक करीब 20 मीटर तक घिसटते चले गए। दोनों के घर्षण से प्लाई बोर्ड में आग लग गई। यह देख दोनों ट्रकों के चालक व क्लीनर भाग निकले। सूचना पर पुलिस और दमकलकर्मी पहुंच गए। तीन घंटे की मशक्कत के बाद आग पर काबू पाया जा सका। थानाध्यक्ष मलपुरा अरुण कुमार बालियान ने बताया कि दोनों ट्रक इंदौर जा रहे थे। उनके मालिक आ गए हैं। मुकदमा दर्ज कर लिया गया है। ढाबे पर खड़ी तीन बाइक भी जलीं

    पेट्रोल पंप के समीप ही वैष्णों ढाबा पर इटौरा गांव के जीवन, नरेश और सुनील अपनी बाइक से खाना खाने आए थे। उनके साथ तीन अन्य ग्रामीण भी थे। उनकी बाइक हाईवे किनारे खड़ी थी। आग ने तीनों की बाइक को भी चपेट में ले लिया। हो सकता था बड़ा हादसा

    घटनास्थल से कुछ मीटर दूर पेट्रोल पंप और आसपास घर हैं। गनीमत रही कि ढाबा संचालक और पेट्रोल पंप कर्मियों ने खुद ही सबमर्सिबल चलाकर आग पर काबू पाना शुरू कर दिया, जिससे आग बढ़ न सकी।