पति की इस गंदी लत से परेशान पत्नी ने किया ऐसा काम, अब उसे जिंदगी भर होगा पछतावा
पति की मोबाइल पर गेम खेलने की लत से परेशान महिला ने गुरुवार शाम नहर में छलांग लगा दी। हालांकि समय रहते गोताखोरों ने उसे बचा लिया। गांव बरपुरा गांव का रहने वाला प्रमोद मोबाइल में आनलाइन गेम खेलता है। इस लत के कारण वह आभूषण तक गिरवी रख चुका है। गुरुवार शाम को उसकी पत्नी जयश्री चंबल नहर पर पहुंची और छलांग लगा दी।

संवाद सूत्र, पिनाहट। पति की मोबाइल पर गेम खेलने की लत से परेशान महिला ने गुरुवार शाम नहर में छलांग लगा दी। हालांकि समय रहते गोताखोरों ने उसे बचा लिया। गांव बरपुरा गांव का रहने वाला प्रमोद मोबाइल में आनलाइन गेम खेलता है। इस लत के कारण वह आभूषण तक गिरवी रख चुका है।
गुरुवार शाम को उसकी पत्नी जयश्री चंबल नहर पर पहुंची और छलांग लगा दी। पास ही मौजूद गांव के लोगों ने उसे देख लिया। उन्होंने कुछ ही देर में महिला को बाहर निकाल लिया। सूचना पर पुलिस भी पहुंच गई। पुलिस के अनुसार पति की हरकतों से परेशान होकर महिला ने आत्महत्या की कोशिश की थी। उसे समझा दिया गया है।
दहेज की मांग पूरी न होने पर पति ने कर ली दूसरी शादी
टूंडला: वहीं, एक अन्य मामले में अतिरिक्त दहेज की मांग पूरी न होने पर ससुरालीजन ने विवाहिता के साथ मारपीट कर दी। पति पर दूसरी शादी करने का भी आरोप है। पति समेत चार ससुरालीजन पर प्राथमिकी लिखवाई गई है। मोहल्ला टूंडली की पुलिया निवासी जसमीन ने बताया कि उसकी शादी डेढ़ वर्ष पहले सतेंद्र सिंह निवासी जाजपुर थाना टूंडला के साथ न्यायालय में हुई थी।
विवाहिता का आरोप है कि शादी के कुछ समय तक सब कुछ ठीक रहा। उसके बाद ससुरालीजन अतिरिक्त दहेज की मांग कर परेशान करने लगे। जब उसके घरवालों ने अतिरिक्त दहेज देने से इन्कार कर दिया तो पति सतेंद्र सिंह, जेठ नागेंद्र सिंह, ससुर गोपाल सिंह, सास अनोखी देवी ने उसके साथ मारपीट करना शुरू कर दिया।
आरोप है कि पति ने तलाक दिए बिना ही एक वर्ष पहले दूसरी शादी कर ली है। पीड़िता ने पति, जेठ, सास और ससुर के विरुद्ध प्राथमिकी दर्ज कराई है। इंस्पेक्टर अनुज कुमार का कहना है कि तहरीर के आधार पर प्राथमिकी दर्ज कर ली है। जांच कर कार्रवाई की जाएगी।
कमेंट्स
सभी कमेंट्स (0)
बातचीत में शामिल हों
कृपया धैर्य रखें।