सुविधा: बीमार और घायल पर्यटकों का अब ताजमहल में इलाज, एडीजी सुरक्षा के दौरे पर उठा था मुद्दा
ताजमहल में पर्यटकों के लिए अब स्मारक के अंदर ही चिकित्सा सुविधा उपलब्ध है। एएसआई द्वारा निर्मित चिकित्सीय कक्ष में मेडिकल टीम तैनात की गई है जहां दो प ...और पढ़ें

जागरण संवाददाता, आगरा। ताजमहल में बीमार और घायल पर्यटकों को अब स्मारक के अंदर ही उपचार मिल रहा है। भारतीय पुरातत्व सर्वेक्षण (एएसआइ) द्वारा वीडियो प्लेटफार्म पर बनाए गए चिकित्सीय कक्ष में मेडिकल टीम बैठने लगी है। यहां प्रतिदिन दो पालियों में दो चिकित्सकों की ड्यूटी लगाई गई है। इससे बीमार पर्यटकों को स्मारक में तुरंत उपचार मिल सकेगा।
ताजमहल देखने आने वाले पर्यटकों की सुविधा के लिए एएसआइ ने पिछले वर्ष जुलाई में करीब छह लाख रुपये की लागत से चिकित्सीय कक्ष बनवाया था। रायल गेट की पूर्वी दिशा में वीडियो प्लेटफार्म पर बनाए गए कक्ष में एयरकंडीशनर, फ्रिज, वाटर कूलर, पेशेंट टेबल समेत फर्नीचर उपलब्ध कराया गया था। कक्ष में मेडिकल टीम नहीं बैठ रही थी। पूर्वी गेट के बराबर में बाहर की तरफ स्थित कोठरी में संचालित डिस्पेंसरी में मरीजों व पर्यटकाें का उपचार किया जा रहा था।
स्मारक से पर्यटकों को बाहर लाने में समय लगता था और स्थान भी सीमित था। एडीजी सुरक्षा रघुबीर लाल ने 19 मई को ताजमहल का निरीक्षण किया था। उस समय यह मुद्दा भी उठा था। सीएमओ डा. अरुण श्रीवास्तव ने इसके बाद ताजमहल के अंदर चिकित्सीय कक्ष में मेडिकल टीम के बैठने के निर्देश दिए। अब मेडिकल टीम अंदर बैठकर पर्यटकों का उपचार कर रही है। सुबह 10 से दोपहर दो और दोपहर दो से शाम छह बजे तक की पाली में एक-एक चिकित्सक की ड्यूटी लगाई गई है। पूर्वी गेट के बाहर कोठरी में संचालित डिस्पेंसरी बंद कर दी गई है।
सोमवार को आए 10 मरीज
ताजमहल के अंदर चिकित्सीय कक्ष में सोमवार को 10 मरीजों ने स्वास्थ्य परीक्षण कराया। डा. मनोज चौहान ने बताया कि दो मरीजों काे दस्त, दो को वायरल की समस्या थी।

कमेंट्स
सभी कमेंट्स (0)
बातचीत में शामिल हों
कृपया धैर्य रखें।