Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    नशे से मुक्ति चाहते हैं तो आगरा के एसएन मेडिकल कॉलेज आइये, एक से छह महीने में छूट रही नशे की लत

    By Tanu GuptaEdited By:
    Updated: Fri, 27 May 2022 01:26 PM (IST)

    आगरा के एसएन मेडिकल कॉलेज में 72 घंटे में शरीर से खत्म हो रहा नशा। एसएन के नशा मुक्ति केंद्र में लत छुड़ाने के लिए किया जा रहा इलाज। मनोरोग विभाग में सोमवार से शनिवार तक सुबह आठ से दोपहर दो बजे तक ओपीडी में संपर्क कर सकते हैं।

    Hero Image
    एसएन मेडिकल कॉलेज में 72 घंटे में शरीर से खत्म हो रहा नशा।

    आगरा, जागरण संवाददाता। नशे की लत है, इसे छोड़ सकते हैं। इसके लिए एसएन मेडिकल कालेज में एम्स, दिल्ली के सहयोग से चल रहे नशा मुक्ति केंद्र और ड्रग ट्रीटमेंट सेंटर (डीटीसी) में नशे की लत छुड़वाने के लिए इलाज किया जा रहा है। 72 घंटे से चार दिन में शरीर से नशा डीटाक्सीफिकेशन खत्म कर दिया जाता है।

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    एसएन मेडिकल कालेज के मनोरोग विभाग के अध्यक्ष डा. विशाल सिन्हा ने बताया कि नशे की लत लगने पर तीन चरणों में इलाज किया जाता है। पहले नशा छोड़ने के लिए प्रोत्साहित किया जाता है, इसके बाद दूसरे चरण में दवाएं देकर डीटाक्सीफिकेशन किया जाता है। इससे 72 घंटे से चार दिन में शरीर से नशा खत्म हो जाता है और नशा छोड़ने पर शरीर में कंपन्न, व्यवहार में बदलाव सहित अन्य तरह की समस्याएं भी समाप्त हो जाती हैं। इसके बाद मेंटेनेंस थैरेपी में दवाएं दी जाती हैं। ये दवाएं घर पर ले सकते हैं।

    नशा छोड़ने का मन बना लिया है तो एक से चार महीने में नशे की लत छूट जाती है। एसएन में नशा मुक्ति केंद्र के साथ ही एम्स दिल्ली की मदद से डीटीसी चल रहा है। इसके लिए एम्स द्वारा दवाएं उपलब्ध कराई जा रही हैं। नशे की लत छोड़ने के लिए एसएन के मनोरोग विभाग में सोमवार से शनिवार तक सुबह आठ से दोपहर दो बजे तक ओपीडी में संपर्क कर सकते हैं।

    केस वन

    35 साल के व्यापारी को शराब के साथ ही इंजेक्शन से नशा करने की लत लग गई। दो दिन भर्ती रखा गया। इसके बाद घर भेज दिया गया, वे दवाएं ले रहे हैं और लत छूट गई है।

    केस टू

    नींद न आने की समस्या पर छात्रा टैबलेट लेने लगी। उसे नींद की गोली की लत लग गई। एसएन में इलाज चल रहा है, अब वह ठीक है। लत भी छूट गई है।