Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    Agra News: कैसे बढ़ेगी गांव के निर्माण कार्यों में गुणवत्ता, बीडीसी सदस्यों काे प्रशिक्षण कल से

    By asif ansariEdited By: Tanu Gupta
    Updated: Tue, 08 Nov 2022 02:16 PM (IST)

    National Gram Swaraj Abhiyan Scheme नौ नवंबर से शुरू होकर 10 दिसंबर तक चलेगा प्रशिक्षण सात घंटे की है अवधि। राष्ट्रीय ग्राम स्वराज अभियान योजना के तहत योजनाओं के क्रियान्वयन में में पारदर्शिता बढ़ाने के लिए क्षेत्र पंचायत सदस्याें काे प्रशिक्षित किया जाएगा।

    Hero Image
    राष्ट्रीय ग्राम स्वराज अभियान योजना में नौ नवंबर से शुरू होकर 10 दिसंबर तक चलेगा प्रशिक्षण।

    आगरा, जागरण संवाददाता। गांव के लोगों के लिए अच्छी खबर है। विकास कार्यों की गुणवत्ता को बेहतर बनाए रखने के लिए बीडीसी सदस्यों को प्रशिक्षित किया जाएगा। इससे निर्माण कार्यों में गुणवत्ता में और सुधार आएगा। जिले के प्रत्येक ब्लाक के बीडीसी सदस्यों को सात घंटे तक जानकारी प्रदान की जाएगी जिसमें निर्माण कार्यों की गुणवत्ता कैसे सही रखना है और निरीक्षण के दौरान किस किस सामग्री का विशेष ध्यान देना होगा। इस के बारे में 10 दिसंबर तक विस्तार से बताया जाएगा। माना जा रहा है कि इस कवायद से गांव में विकास कार्यों की गुणवत्ता में सुधार आएगा। डीपीआरओ डा. नीतेश भोंडेले ने बताया कि राष्ट्रीय ग्राम स्वराज अभियान योजना के तहत योजनाओं के क्रियान्वयन में में पारदर्शिता बढ़ाने के लिए क्षेत्र पंचायत सदस्याें काे प्रशिक्षित किया जाएगा। प्रशिक्षण अवधि में उन्हें सरकारी योजनाओं के बेहतर क्रियान्वयन के बारे में विस्तार से जानकारी दी जाएगी। ताकि पात्रों को योजना का लाभ मिले व पारदर्शिता को बढ़ावा मिले।

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    ब्लाक---प्रतिभागियों की संख्या-प्रशिक्षण तिथि

    अकोला-50-9 व 10 नसंबर

    बिचपुरी-50-9 व 10 नवंबर

    अकोला व बिचपुरी के बाकी सदस्य-58-11 व 11 नवंबर

    बरौली अहीर-50-11 व 12 नवंबर

    फतेहाबाद-50-11 व 11 नवंबर

    बरौली अहीर के बाकी सदस्य-50-16 व 17 नवंबर

    शमसाबाद-51-16 व 17 नवंबर

    शमसाबाद के अवशेष-51-18 व 19 नवंबर

    सैंया-50-21 व 22 नवंबर

    खेरागढ़-50-21 व 22 नवंबर

    बरौली अहीर व खेरागढ़ के बाकी सदस्य-59-25 व 26 नवंबर

    जगनेर-56-25 व 26 नवंबर

    बाह-50-25 व 26 नवंबर

    सैंया व बाह के अवशेष सदस्य-56-28 व 29 नवंबर

    पिनाहट-50-28 व 29 नवंबर

    जैतपुर कला-50-30 नवंबर व 1 दिसंबर

    अछनेरा-50-30 नवंबर व 1 दिसंबर

    फतेहपुर सीकरी-50-2 व 3 दिसंबर

    पिनाहट व फतेहपुर सीकरी के अवशेष-44-2 व 3 दिसंबर

    एत्मादपुर-50-5 व 6 दिसंबर

    खंदौली-50-5 व 6 दिसंबर

    जैतपुर कला व खंदौली के बाकी सदस्य-53-7 व 8 दिसंबर

    अछनेरा-48-48-8 व 9 दिसंबर

    एत्मादपुर के बाकी सदस्य-9 व 10 दिसंबर

    यहां मिलेगा प्रशिक्षण

    क्षेत्रीय ग्राम्य विकास संस्थान बिचपुरी

    नोट: प्रत्येक ब्लाक में पहले चरा में 50 बीडीसी सदस्यों को प्रशिक्षण मिलेगा इसके बाद दूसरे चक्र में अवशेष बीडीसी सदस्यों को प्रशिक्षित किया जाएगा। इसके चलते ब्लाक के बीडीसी सदस्यों केा दो बार में प्रशिक्षण प्रदान किया जाएगा।