Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    त्योहारों पर ट्रेनों की मारामारी, गोरखपुर से लेकर मुंबई की ट्रेनों में वेटिंग लिस्ट 200 के पार; कई में नो रूम

    Updated: Sat, 20 Sep 2025 02:16 PM (IST)

    गोरखपुर-मुंबई रूट पर वेटिंग लिस्ट 200 के पार है। रेलवे 100 से अधिक पूजा स्पेशल ट्रेनें चला रहा है फिर भी भीड़ कम नहीं हो रही। आगरा कैंट और फोर्ट स्टेशनों से रोजाना हजारों यात्री सफर करते हैं लंबी दूरी की ट्रेनों में स्लीपर और एसी कोच में लंबी वेटिंग है। रेलवे हेल्पलाइन पर प्रतिदिन 1300 से अधिक शिकायतें दर्ज हो रही हैं।

    Hero Image
    प्रस्तुतीकरण के लिए सांकेतिक तस्वीर का प्रयोग किया गया है।

    जागरण संवाददाता, आगरा। त्योहारों के चलते अक्टूबर में ट्रेनों में सबसे अधिक सीटों को लेकर मारामारी मची हुई है। गोरखपुर से लेकर मुंबई की ट्रेनों में वेटिंग लिस्ट 200 के पार है। कई ट्रेनों में नो रूम की स्थिति है। यात्रियों की सुविधा को देखते हुए रेलवे द्वारा 100 से अधिक पूजा स्पेशल ट्रेनों का संचालन किया जा रहा है। ट्रेनों के फेरे और कोच की संख्या में बढ़ोतरी की जा रही है।

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    अक्टूबर में ट्रेनों में सीट को लेकर सबसे अधिक मारामारी

    आगरा कैंट और फोर्ट से होकर हर दिन 350 से अधिक ट्रेनें चलती हैं। कैंट स्टेशन से 27 हजार और फोर्ट से 24 हजार यात्री सफर करते हैं। इस माह लंबी दूरी की कई ट्रेनों में स्लीपर श्रेणी में वेटिंग लिस्ट 100, एसी तृतीय में 30, एसी द्वितीय में 10 है। एसी प्रथम में वेटिंग लिस्ट नहीं है। सबसे अधिक दिक्कत अक्टूबर में आ रही है।

    100 पूजा स्पेशल ट्रेनों के चलने के बाद भी नहीं कम हो रही भीड़

    दीपावली और छठ पूजा सहित अन्य त्योहार हैं। यात्रियों ने 60 दिन पूर्व टिकटों की बुकिंग करा ली है। ऐसे में स्लीपर श्रेणी में वेटिंग लिस्ट 150 और एसी तृतीय में 70 से अधिक है। एसी द्वितीय में 50 और प्रथम में पांच से 10 है।

    यात्री कृष्ण कुमार मिश्रा ने बताया कि 20 अक्टूबर को कर्नाटक एक्सप्रेस में टिकट की बुकिंग कराई थी। सीट मिलने के आसार कम हैं। यात्री वीएस गोयल ने बताया कि 17 अक्टूबर को मुंबई की टिकट बुक है। वेटिंग लिस्ट 50 है।

    हर दिन 1300 से अधिक पहुंच रही शिकायतें

    रेलवे हेल्प लाइन में सीट को लेकर हर दिन 1300 से अधिक शिकायतें पहुंच रही हैं। सबसे अधिक शिकायतें लंबी दूरी की ट्रेनों को लेकर आ रही हैं।

    इन ट्रेनों में सबसे अधिक मारामारी

    छत्तीसगढ़ एक्सप्रेस, कर्नाटक एक्सप्रेस, श्रीधाम एक्सप्रेस, पातालकोट एक्सप्रेस, अमृतसर एक्सप्रेस, हावड़ा-जोधपुर एक्सप्रेस, हावड़ा-बीकानेर एक्सप्रेस, एपी एक्सप्रेस, कोलकाता-आगरा एक्सप्रेस, आगरा-हावड़ा एक्सप्रेस, दक्षिण एक्सप्रेस, पुरी-ऋषिकेश एक्सप्रेस, कोटा-पटना एक्सप्रेस, मुंबई राजधानी एक्सप्रेस।

    यात्रियों की सुविधा के लिए अक्टूबर में पूजा स्पेशल ट्रेनों का संचालन किया जा रहा है। ट्रेनों में कोच की संख्या और फेरे भी बढ़ाए जा रहे हैं। प्रशस्ति श्रीवास्तव, जनसंपर्क अधिकारी आगरा रेल मंडल