Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    दीपावली की छुट्टियों में घर जा रहे हैं, इस खबर को जरूर पढ़ें

    By JagranEdited By:
    Updated: Fri, 02 Nov 2018 06:30 AM (IST)

    दीपावली के चलते ट्रेनों में उमड़ रही भीड़, स्लीपर कोच बन गए सामान्य कोच, रिजर्वेशन में लंबी वेटिंग के चलते यात्री परेशान

    दीपावली की छुट्टियों में घर जा रहे हैं, इस खबर को जरूर पढ़ें

    आगरा (जागरण संवाददाता): दीपावली आ गई है। रोशनी के इस पर्व पर हर कोई चाहता है कि अपने परिजनों के साथ मिलकर त्योहार की खुशियां बांटी जाएं। रोजी-रोटी और पढ़ाई को दूसरे शहरों का रुख करने वाले अब अपने घर जा रहे हैं। कुछ ने तो पहले से ही ट्रेन में रिजर्वेशन करा लिया था, लेकिन अब जो घर जाने का कार्यक्रम बना रहे हैं। लंबी वेटिंग ने उन्हें टेंशन में डाल दिया है। वहीं, स्लीपर कोच तो सामान्य कोच में तब्दील नजर आ रहे हैं।

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    दीपोत्सव की शुरुआत सोमवार को धनतेरस के साथ हो जाएगी। सोमवार से शुरू हुआ पांच दिवसीय दीपोत्सव शुक्रवार को भाईदूज तक चलेगा। इससे पहले रविवार का अवकाश है। दीपोत्सव के बाद द्वितीय शनिवार और रविवार की भी छुट्टी है। लंबी छुट्टियों का लुत्फ लोग घर जाकर परिजनों के साथ उठाना चाहते हैं। इसके चलते ट्रेनों में मारामारी की स्थिति चल रही है। लंबी दूरी के साथ ही छोटी दूरी की ट्रेनों में भी सीटें नहीं मिल रही हैं। फ‌र्स्ट व सेकेंड एसी और स्लीपर कोच में तो जगह ही नहीं है। सामान्य कोच में तो खडे़ होने को भी जगह नहीं मिल रही। इसके चलते यात्रियों को काफी परेशानी का सामना करना पड़ रहा है।

    ट्रेनों में यह स्थिति

    मंगला-लक्षद्वीप एक्सप्रेस (12618), महाकौशल एक्सप्रेस (12190), केरला एक्सप्रेस (12626), आगरा फोर्ट टू अहमदाबाद जंक्शन एक्सप्रेस (12547), झेलम एक्सप्रेस (11078), बीदर-मछलीपटनम सुपर फास्ट एक्सप्रेस (12750), केरला एक्सप्रेस (12625) में सीटें उपलब्ध नहीं हैं। लंबी वेटिंग चल रही है।

    ----

    दीपावली स्पेशल चलेंगी

    दीपावली पर आगरा रेल मंडल से स्पेशल ट्रेन चलाई जा रही हैं। इनके कैंट व अन्य स्टेशनों से होकर गुजरने से यात्रियों को राहत मिलेगी। इनमें बांद्रा-गोरखपुर, गांधीधाम-भागलपुर, बांद्रा-जम्मूतवी एसी सुपरफास्ट, मुंबई-जम्मूतवी सुपरफास्ट और जम्मूतवी-मुंबई सुपरफास्ट एक्सप्रेस शामिल हैं।