ट्रक की टक्कर से स्कूटी में लगी आग, महिला जिंदा जली, देवरानी की हालत गंभीर; हादसा देखने वाले कांप गए
आगरा में एक भीषण सड़क हादसे में एक महिला की जिंदा जलकर मौत हो गई जबकि दूसरी महिला गंभीर रूप से घायल हो गई। तेज रफ्तार ट्रक ने एक्टिवा में टक्कर मार दी जिससे एक्टिवा में आग लग गई। हादसे के बाद सोशल मीडिया पर कई वीडियो वायरल हो रहे हैं। पुलिस ने मामला दर्ज कर लिया है और ट्रक चालक की तलाश कर रही है।

अजय परिहार, आगरा। थाना शमसाबाद क्षेत्र के अंतर्गत सैंया-इरादतनगर मार्ग पर बीकापुर नहर पुलिया के पास सोमवार शाम भीषण सड़क हादसा हो गया। तेज रफ्तार ट्रक ने अनियंत्रित होकर एक्टिवा में टक्कर मार दी।एक्टिवा में अचानक से आग लग गई। एक्टिवा सवार एक महिला की जिंदा जलकर मृत्यु हो गई, जबकि दूसरी महिला गंभीर रूप से घायल हो गई।
हादसे के बाद सोशल मीडिया पर हृदय विदारक कई वीडियो तेजी से वायरल हो गए। घटना ने लोगों को झकझोंर कर रख दिया है। घायल महिला का इलाज चल रहा है। दोनों महिलाएं देवरानी-जेठानी थीं।
ट्रक ने स्कूटी में मारी टक्कर
घटना सोमवार शाम 5 बजे की है। जेठानी-देवरानी क्रमशः रेनु पत्नी अजब सिंह उम्र 27 वर्ष, मंजू पत्नी ललित निवासी भीकन पुर बझेरा, थाना नगला सिंधी फिरोजाबाद की निवासी हैं। पूजा अर्चना करने के लिए आगरा आई थीं। शाम को वापस अपने घर जा रहीं थीं।
इसी दौरान रास्ते में तेज गति से आ रहे एक ट्रक ने एक्टिवा को टक्कर मार दी। भीषण भिड़ंत के चलते स्कूटी में आग लग गई। एक्टिवा सवार दोनों महिलाएं एक्टिवा के नीचे फंस गईं। चंद सेकंड में दोनों महिलाओं को आग की लपटों ने घेर लिया। स्कूटी के आगे बैठी महिला रेनु की दर्दनाक मृत्यु हो गई। पीछे बैठी महिला मंजू गंभीर रूप से झुलस गई।
सूचना पर फायर ब्रिगेड की टीम पहुंची
घटना की सूचना राहगीरों ने पुलिस और फायर ब्रिगेड को दी। मौके पर पहुंची पुलिस ने घायल महिला को एसएन मेडिकल कॉलेज में भर्ती कराया हैं, महिला की हालत गम्भीर बनी हुई है। हादसे के बाद ट्रक चालक कूदकर भाग गया। पुलिस ने मृत महिला के शव को पोस्टमार्टम के लिए भेजा।
हादसे के बाद भयावह था मंजर
हादसे के बाद सड़क पर स्कूटी के नीचे दबी जेठानी-देवरानी बचाने के लिए चीखने लगीं। चंद सेकंड में एक्टिवा में आग लग गई। घटनास्थल की ओर दौड़े दर्जनों राहगीरों के कदम ठहर गए। आग की लपटें इतनी भयावह थीं कि किसी की भी पास जाने की हिम्मत नहीं हुई।
मौके पर मौजूद कुछ लोगों ने अपने मोबाइल फोन से घटना का वीडियो बना लिया, जो सोशल मीडिया पर तेजी से वायरल हो रहा है। इन वीडियो में जलती हुई स्कूटी और लोगों की चीख-पुकार साफ सुनाई दे रही है, जिससे इस घटना की भयावहता का अंदाजा लगाया जा सकता है।
इंस्पेक्टर हंसराज भदौरिया ने बताया कि मामला दर्ज किया जा रहा है। ट्रक नंबर के आधार पर चालक की पहचान कर उसे पकड़ने के लिए टीमें गठित कर दी गई हैं। आगे की आवश्यक कार्रवाई की जा रही है।
इसे भी पढ़ें- सुनसान गली, रात के 2.39 बजे... मानो जैसे बम फटा हो; 17 सेकंड के Video में कैद हुआ मुस्तफाबाद बिल्डिंग हादसा
कमेंट्स
सभी कमेंट्स (0)
बातचीत में शामिल हों
कृपया धैर्य रखें।