Agra Accident: गाय को बचाने में खराब खड़े कंटेनर में घुसा मिनी ट्रक, मां-बेटी की मौत
इटावा में मंगलवार रात एक दर्दनाक हादसे में रक्षाबंधन मनाकर लौट रही एक महिला और उसकी बेटी की मौत हो गई। घटना में महिला का पति बाल-बाल बचा जबकि उनके दो बच्चे गंभीर रूप से घायल हो गए। यह हादसा उस समय हुआ जब उनकी मिनी ट्रक ने एक कंटेनर में टक्कर मार दी क्योंकि ड्राइवर सड़क पर गाय को बचाने की कोशिश कर रहा था।

जागरण टीम, आगरा। एत्मादपुर के चौगान गांव का एक परिवार हादसे का शिकार हो गया। कानपुर-आगरा नेशनल हाईवे पर इटावा के बकेवर में भरथना बाईपास ओवरब्रिज पर मंगलवार रात तेज रफ्तार मिनी ट्रक ने गाय को बचाने के प्रयास में खराब खड़े कंटेनर में पीछे से टक्कर मार दी।
इस भीषण टक्कर में रक्षाबंधन का पर्व मनाकर मिनी ट्रक से घर लौट रही मां-बेटी की मौत हो गई, जबकि दो बच्चे गंभीर घायल हो गए। पति इस दुर्घटना में बाल-बाल बच गया। ट्रक का चालक मौके से फरार हो गया।
आगरा के थाना एत्मादपुर के गांव चौगान में रहने वाले योगेंद्र सिंह राजपूत की 36 वर्षीय पत्नी आरती अपने मायके कानपुर देहात के थाना मंगलपुर के परौंख में रक्षाबंधन का त्योहार मनाने गई थीं। त्योहार के बाद वह अपने पति, दो बेटियों 14 वर्षीय अभि, 13 वर्षीय दीया और सात वर्षीय बेटे युवराज के साथ कानपुर देहात के सिकंदरा से मिनी ट्रक में सवार होकर आगरा लौट रही थीं।
रात लगभग 10 बजे जब मिनी ट्रक इटावा के बकेवर में भरथना बाईपास ओवरब्रिज पर पहुंचा, तभी अचानक सड़क पर गाय आ गई। ड्राइवर ने गाय को बचाने के लिए गाड़ी मोड़ी, लेकिन ट्रक अनियंत्रित होकर सड़क पर खड़े कंटेनर में जा घुसा। टक्कर इतनी भयानक थी कि ट्रक का अगला हिस्सा बुरी तरह क्षतिग्रस्त हो गया और केबिन में बैठे लोग फंस गए।
यह भी पढ़ें- UP News: आगरा-लखनऊ एक्सप्रेसवे से 20 फीट नीचे गिरी बोलेरो, बाल-बाल बची जान; छह घायल
सूचना पर बकेवर थानाध्यक्ष विपिन मलिक पुलिस बल के साथ मौके पर पहुंचे और लगभग 20 मिनट की कड़ी मेहनत के बाद मां और तीनों बच्चों को बाहर निकाला। उन्हें तुरंत 50 शैय्या अस्पताल ले जाया गया, जहां ड्यूटी पर मौजूद डा. रविंद्र कुमार साहू ने आरती और उसकी छोटी बेटी दीया को मृत घोषित कर दिया।
गंभीर रूप से घायल युवराज और अभि को प्राथमिक उपचार के बाद जिला अस्पताल रेफर किया गया। पति योगेंद्र सिंह बाल-बाल बच गए। स्वजन ने बेहतर इलाज के लिए उन्हें आगरा के लिए रेफर कराया। थानाध्यक्ष विपिन मलिक ने बताया कि ड्राइवर की तलाश जारी है। इस हादसे में दो लोगों की जान गई है।
कमेंट्स
सभी कमेंट्स (0)
बातचीत में शामिल हों
कृपया धैर्य रखें।