Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    घर के बाहर खेल रहे इकलौते बच्चे की नाले में गिरने से मौत, तड़पकर मासूम ने तोड़ा दम

    Updated: Wed, 03 Sep 2025 10:36 PM (IST)

    आगरा के रुनकता में एक दुखद घटना घटी जिसमें डेढ़ साल का बच्चा नाले में गिरने से मर गया। बच्चा अपनी मां के साथ ननिहाल में रहता था और घर के बाहर खेलते सम ...और पढ़ें

    Hero Image
    घर के बाहर खेल रहे बच्चे की नाले में गिरने से मौत। जाकरण

    संवाद सूत्र, आगरा । मां के साथ ननिहाल में रह रहे डेढ़ साल के इकलौते बेटे की नाले में गिरकर मृत्यु हो गई। बारिश के कारण नाले में पानी अधिक था। इससे बच्चा उसमें डूब गया। तलाश करने पर बच्चे का शव घर से सौ मीटर दूर मिला।

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    रुनकता के मोहल्ला होली में रहने वाले सुरेश दिवाकर की बेटी किरन का डेढ़ वर्षीय बेटा प्रियांशु उर्फ शिवा बुधवार दोपहर करीब तीन बजे घर के बाहर खेल रहा था। इस बीच वह घर के सामने से निकले नाले में गिर गया। बारिश के कारण नाले में पानी अधिक होने के कारण बच्चा डूब गया।

    आस-पड़ोस में बच्चे की तलाश शुरू की

    स्वजन को प्रियांशु जब दिखाई नहीं दिया तो आस-पड़ोस में उसकी तलाश शुरू की गई। बच्चे के न मिलने पर नाले में उसकी तलाश की गई। करीब 45 मिनट बाद शिवा का शव नाले में घर से सौ मीटर दूर मिला। जिंदा होने की उम्मीद में स्वजन उसे लेकर निजी अस्पताल पहुंचे, जहां डाक्टरों ने मृत होने की पुष्टि की।

    इकलौते बेटे की मृत्यु से किरन बेसुध हो गई। वहीं अन्य स्वजन का भी रो-रो कर बुरा हाल था। स्वजन ने बताया कि किरन की शादी चार साल पहले राजस्थान के जिला भरतपुर के कस्बा रुदावल में रहने वाले पिंटू के साथ हुई थी। पति से मनमुटाव होने के कारण दो साल से किरन मायके में रह रही थीं। यहीं पर उन्होंने बेटे को जन्म दिया था।

    नाला खुला होने से हुआ हादसा

    नाना सुरेश दिवाकर ने बताया कि शनि देव रोड स्थित मोहल्ला होली में दोनों ओर जल निकासी के लिए नाले बने हुए हैं। आधे से अधिक कस्बे का पानी इन्हीं नालो में आता है। बारिश के कारण इन दिनों नालों में पानी अधिक है।

    ग्राम पंचायत की ओर से नालों को ढका नहीं गया है। लोगों ने घरों के सामने नाले पर पत्थर रख लिए हैं। उन्होंने कहा कि नाला खुला होने के कारण ही बच्चे की मृत्यु हुई है। वहीं ग्राम प्रधान अनुज कुमार का कहना है कि बरसात के कारण नाले में पानी अधिक है। नाले में गिरने से बच्चे की मृत्यु हुई है।