Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    UP News: नहाते समय उटंगन नदी में डूबे तीन युवक, एक की मौत

    By Jagran NewsEdited By: Nirmala Bohra
    Updated: Sun, 06 Jul 2025 08:19 PM (IST)

    फ़तेहाबाद में उटंगन नदी में नहाते समय तीन युवक डूब गए जिनमें से एक की मौत हो गई। स्थानीय लोगों ने दो को बचाया पर मोनू नामक युवक का शव चार घंटे बाद मिला। मोनू अपने पीछे तीन बच्चे और पत्नी छोड़ गया है। विधायक ने परिवार को आर्थिक मदद का आश्वासन दिया है। विस्‍तार से नीचे पढ़ें पूरी खबर।

    Hero Image
    स्थानीय लोगों ने दो युवक को सुरक्षित बाहर निकाला। प्रतीकात्‍मक

    संसू, जागरण-फतेहाबाद। उटंगन नदी में रविवार सुबह नौ बजे नहाते वक्त तीन युवक डूब गए। चीख पुकार सुनकर स्थानीय लोगों ने दो युवकों को सुरक्षित बाहर निकाल लिया। इसी बीच एक युवक गहरे पानी में डूब गया। चार घंटे की तलाश के बाद युवक को मृत अवस्था में बाहर निकाला जा सका। युवक का शव देखकर घर में मातम छा गया।

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    फतेहाबाद के मोहल्ला जाटवान कला में रहने वाले 26 वर्षीय मोनू, मनीष व लखन रविवार को गांव रिहावली में बन रही पानी की टंकी पर मजदूरी करने के लिए गए थे। सुबह तीनों पास में बह रही उटंगन नदी में नहाने के लिए चले गए।

    सुबह करीब नौ बजे अचानक तीनों युवक नदी में डूब गए। चीख पुकार सुनकर खेतों में काम कर रहे स्थानीय तैराकों ने लखन और मनीष को सुरक्षित नदी से बाहर निकाल लिया। मोनू पानी में डूब गया। जानकारी पर इंस्पेक्टर डीपी तिवारी, एसडीएम अभय सिंह, क्षेत्रीय विधायक छोटेलाल वर्मा व मोनू के स्वजन मौके पर पहुंच गए।

    पुलिस व स्थानीय तैराकों ने नदी में मोनू की तलाश की। दोपहर एक बजे मोनू का शव नदी से मिला। पुलिस ने शव को पोस्टमार्टम के लिए भेजा।

    तीन बच्चों के सिर से उठा पिता का साया

    मोनू के परिवार की आर्थिक स्थिति ठीक नहीं है। वह मजदूरी करके परिवार का भरण पोषण करता था। मोनू का शव मिलते ही पत्नी सुधा देवी बेसुध हो गई। ग्रामीणों ने बताया कि मोनू अपने पीछे छह वर्षीय बेटी भावना, चार वर्षीय बेटा लवकुश व दो वर्षीय बेटी अवनी को छोड़ गया है। विधायक छोटेलाल वर्मा ने परिवार को शासन से आर्थिक मदद दिलाने का आश्वासन दिया है।