UP News: नहाते समय उटंगन नदी में डूबे तीन युवक, एक की मौत
फ़तेहाबाद में उटंगन नदी में नहाते समय तीन युवक डूब गए जिनमें से एक की मौत हो गई। स्थानीय लोगों ने दो को बचाया पर मोनू नामक युवक का शव चार घंटे बाद मिला। मोनू अपने पीछे तीन बच्चे और पत्नी छोड़ गया है। विधायक ने परिवार को आर्थिक मदद का आश्वासन दिया है। विस्तार से नीचे पढ़ें पूरी खबर।

संसू, जागरण-फतेहाबाद। उटंगन नदी में रविवार सुबह नौ बजे नहाते वक्त तीन युवक डूब गए। चीख पुकार सुनकर स्थानीय लोगों ने दो युवकों को सुरक्षित बाहर निकाल लिया। इसी बीच एक युवक गहरे पानी में डूब गया। चार घंटे की तलाश के बाद युवक को मृत अवस्था में बाहर निकाला जा सका। युवक का शव देखकर घर में मातम छा गया।
फतेहाबाद के मोहल्ला जाटवान कला में रहने वाले 26 वर्षीय मोनू, मनीष व लखन रविवार को गांव रिहावली में बन रही पानी की टंकी पर मजदूरी करने के लिए गए थे। सुबह तीनों पास में बह रही उटंगन नदी में नहाने के लिए चले गए।
सुबह करीब नौ बजे अचानक तीनों युवक नदी में डूब गए। चीख पुकार सुनकर खेतों में काम कर रहे स्थानीय तैराकों ने लखन और मनीष को सुरक्षित नदी से बाहर निकाल लिया। मोनू पानी में डूब गया। जानकारी पर इंस्पेक्टर डीपी तिवारी, एसडीएम अभय सिंह, क्षेत्रीय विधायक छोटेलाल वर्मा व मोनू के स्वजन मौके पर पहुंच गए।
पुलिस व स्थानीय तैराकों ने नदी में मोनू की तलाश की। दोपहर एक बजे मोनू का शव नदी से मिला। पुलिस ने शव को पोस्टमार्टम के लिए भेजा।
तीन बच्चों के सिर से उठा पिता का साया
मोनू के परिवार की आर्थिक स्थिति ठीक नहीं है। वह मजदूरी करके परिवार का भरण पोषण करता था। मोनू का शव मिलते ही पत्नी सुधा देवी बेसुध हो गई। ग्रामीणों ने बताया कि मोनू अपने पीछे छह वर्षीय बेटी भावना, चार वर्षीय बेटा लवकुश व दो वर्षीय बेटी अवनी को छोड़ गया है। विधायक छोटेलाल वर्मा ने परिवार को शासन से आर्थिक मदद दिलाने का आश्वासन दिया है।
कमेंट्स
सभी कमेंट्स (0)
बातचीत में शामिल हों
कृपया धैर्य रखें।