हाईवे पर 4 घंटे रहा 5 KM लगा जाम, इसके बाद भी रेंगे वाहन... Agra Police की व्यवस्थाएं फेल
आगरा में भगवान टॉकीज पुल पर दो कैंटरों की टक्कर से यातायात बाधित हो गया। घटना दोपहर में हुई जब एक कैंटर ने पंक्चर ट्रक को बचाने की कोशिश की। पुलिस ने रूट डायवर्ट किया लेकिन अधूरे इंतजामों के कारण जाम खुलवाने में चार घंटे लग गए। हजारों यात्रियों को परेशानी हुई और चौराहे पर भी जाम लग गया। देर रात तक यातायात प्रभावित रहा।

जागरण संवाददाता, आगरा। नेशनल हाईवे पर भगवान टाकीज पुल पर गिट्टी लेकर जा रहे दो कैंटर आगे खड़े पंक्चर ट्रक को बचाने के प्रयास में टकरा गए। एक कैंटर डिवाइडर पर चढ़ गया। हादसे के कारण हाईवे पर जाम लग गया। कुछ ही समय में वाहनों की पांच किलोमीटर लंबी लाइन लग गई। पुलिसकर्मी मौके पर पहुंचे, लेकिन अधूरे इंतजामों के कारण दुर्घटनाग्रस्त वाहनों को पुल से हटाने में सफल नहीं हुए।
करीब चार घंटे तक कानपुर की ओर जाने वाली लेन पर पूरी तरह से यातायात ठप रहा। दुर्घटनाग्रस्त कैंटरों को शाम करीब चार बजे पुल पर किनारे किया गया, इसके बाद एक लेन से वाहनों का आवागमन शुरू कराया गया। दुर्घटनाग्रस्त वाहन पुल पर खड़े होने के कारण देर रात तक वाहन रेंगते रहे। डायवर्जन के कारण सर्विस रोड के साथ ही भगवान टाकीज चौराहे पर भी जाम लग गया।
भगवान टॉकीज पुल पर गिट्टी से भरे दो कैंटर के टकराने से बाधित हुआ यातायात
न्यू आगरा थाना क्षेत्र में शनिवार दोपहर 11:45 बजे के करीब भगवान टॉकीज पुल पर पंक्चर खड़े ट्रक को बचाने के प्रयास में पीछे से आ रहे गिट्टी से भरे कैंटर के चालक ने अचानक ब्रेक लगा दिए। इससे पीछे से आ रहा दूसरा कैंटर उससे टकरा गया। हादसे में एक कैंटर डिवाइडर पर चढ़ गया। हादसे के कारण नेशनल हाईवे पर कानपुर की ओर जाने वाली लेन पर यातायात बाधित हो गया। भगवान टॉकीज से लेकर सिकंदरा तक वाहनों की लंबी कतार लग गई।
पुलिस ने रूट डायवर्ट कर वाहनों को निकाला
पुलिस ने रूट डायवर्ट कर वाहनों को सर्विस रोड से निकालना शुरू किया। इससे सर्विस रोड और भगवान टाकीज चौराहे पर भी जाम लग गया। न्यू आगरा थाना पुलिस अधूरी तैयारी के साथ मौके पर पहुुंची। एक हाइड्रा मंगाया गया, लेकिन कैंटर में गिट्टी का भार अधिक होने के कारण हाइड्रा उन्होंने नहीं हटा सका। इसके बाद दूसरा हाइड्रा मंगवाया गया।
चार घंटे की कवायद के बाद भी दुर्घटनाग्रस्त कैंटरों पुल से हटाया नहीं जा सका। शाम चार बजे दोनों कैंटरों को पुल पर ही किनारे करके एक लेन चालू कराई गई। वाहनों का दबाव अधिक होने के कारण देर रात तक आवागमन प्रभावित रहा। वाहन रेंगते हुए निकले।
अधूरे इंतजामों का खामियाजा हजारों यात्रियों ने उठाया
सात सितंबर को कमला नगर में कैंटर के दुर्घटनाग्रस्त होने के कारण 36 घंटे तक नेशनल हाईवे पर जाम लगा रहा था। उम्मीद थी कि इस हादसे से कमिश्नरेट पुलिस सीख लेगी और आगे होने वाले हादसों से निपटने के इंतजाम होंगे। 13 दिन बाद नेशनल हाईवे पर हुए हादसे के बाद पुलिस की तैयारी कहीं नजर नहीं आई।
एक हाइड्रा लेकर पुलिसकर्मी जाम खुलवाने के लिए पहुंच गए। अधूरे इंतजामों के कारण दुर्घटनाग्रस्त कैंटरों को किनारे करने में ही चार घंटे लग गए। इससे हजारों यात्रियों को परेशानी उठानी पड़ी। कार, ऑटो और बसों में हजारों यात्री जाम में फंसकर परेशान हुए। पानी खत्म होने के कारण राहगीरों को प्यास से परेशान किया। बच्चे, बुजुर्ग और महिलाओं की स्थिति सबसे ज्यादा परेशान देखे गए।
चौराहे पर जाम से बिगड़ी स्थिति
पुलिस ने भगवान टाकीज पुल से गुजरने वाले वाहनों को डायवर्ट करके सर्विस रोड से निकाला। इससे सर्विस रोड, भगवान टाकीज चौराहे पर जाम लग गया। कुछ ही समय में एमजी रोड, दयालबाग रोड के साथ ही दूसरी ओर की सर्विस रोड पर भी जाम लग गया।
कमेंट्स
सभी कमेंट्स (0)
बातचीत में शामिल हों
कृपया धैर्य रखें।