तीन दिन से अंधेरे में पड़ा सपा कार्यालय.... चार लाख रुपये बकाया होने पर टोरेंट ने काट दिया कनेक्शन
आगरा में टोरेंट पावर ने सपा कार्यालय का बिजली कनेक्शन बकाया भुगतान न होने के कारण काट दिया है जिससे कार्यालय में अंधेरा छाया हुआ है। सपा पदाधिकारियों का कहना है कि उन्हें बकाया राशि की जानकारी नहीं थी और उन्हें कोई पूर्व सूचना भी नहीं दी गई। टोरेंट पावर ने इसे नियमित प्रक्रिया बताया है और भुगतान होने पर कनेक्शन बहाल करने की बात कही है।

जागरण संवाददाता, आगरा। तीन दिन से सपा कार्यालय पर अंधेरा पड़ा हुआ है। टोरेंट पावर ने बकाया भुगतान नहीं करने के कारण ताजनगरी फेस-दो स्थित सपा कार्यालय का बिजली कनेक्शन काट दिया है। सपा पदाधिकारियों को बकाया कितना है इसकी जानकारी नहीं है।
उनका कहना है कि अगर टोरेंट की ओर से जानकारी दी जाती तो भुगतान पहले ही करा दिया गया होता। वहीं टोरेंट की ओर से दक्षिणांचल विद्युत वितरण निगम लिमिटेड और टोरेंट का बकाया होने के कारण कार्रवाई की गई है। चार लाख रुपये का बकाया चला आ रहा है, जिसको जमा नहीं किया गया है।
गुरुवार को टाेरेंट की टीम दोपहर में सपा कार्यालय पहुंच गई। इस दौरान कार्यालय पर कोई भी पदाधिकारी, कार्यकर्ता मौजूद नहीं था। कार्यालय पर ताला लटका हुआ था। सपा के पदाधिकारियों का कहना है कि टोरेंट की ओर से पूर्व में कोई नोटिस नहीं दिया गया।
राजनीति से प्रेरित होने की बात कही
इसके साथ ही कनेक्शन काटने से पहले पार्टी के शहर अध्यक्ष, कार्यालय प्रभारी किसी को भी फोन से अवगत नहीं कराया गया। अगर ऐसा होता तो तत्काल बिल जमा कराकर कार्रवाई को रोका जा सकता था। पार्टी के लोगों ने कार्रवाई को राजनीति से प्रेरित होने की बात पर कोई भी प्रतिक्रिया नहीं दी है।
समय पर विद्युत बिल का भुगतान न होने की वजह से कनेक्शन विच्छेदन की कार्रवाई की गई है जो की एक रूटीन प्रक्रिया है विद्युत बिल का भुगतान कर दिया जाएगा तो सप्लाई जोड़ दी जाएगी। शैलेश देसाई, उपाध्यक्ष टोरेंट पावर आगरा
तीन दिन पहले कार्यालय में ताला पड़ा हुआ था, उस दौरान टोरेंट टीम ने कनेक्शन बिना किसी नोटिस, पूर्व सूचना के काट दिया गया है। बकाये भुगतान की कोई जानकारी नहीं दी गई। टोरेंट से जानकारी ली जा रही है, बकाया धनराशि जमा कर कनेक्शन सुचारू कराया जाएगा। चौधरी बाजिद निसार, महानगर अध्यक्ष, सपा
कमेंट्स
सभी कमेंट्स (0)
बातचीत में शामिल हों
कृपया धैर्य रखें।