CBSE Board Result 2021: आज है अंतिम मौका, कर दें 11वीं के अंक अपलोड
CBSE Board Result 2021 31 जुलाई तक होगी सीबीएसबी बोर्ड परीक्षा परिणाम की घोषणा। 11वीं के अंक अपलोड करने के बाद ही दिखेगा 12वीं का लिंक। बोर्ड ने विद्यार्थियों का विवरण सत्यापित करने की अंतिम तिथि 28 जून निर्धारित की थी।
आगरा, जागरण संवाददाता। 12वीं का परीक्षा परिणाम तैयार करने की प्रक्रिया जोरों पर है। केंद्रीय माध्यमिक शिक्षा बोर्ड (सीबीएसई) ने संबद्ध स्कूलों को 11वीं के अंक आनलाइन अपलोड करने के लिए आज तक का समय दिया है। इसके बाद ही बोर्ड स्तर से 12वीं के अंक अपलोड करने को लिंक खोला जाएगा।
सीबीएसई के सिटी कोआर्डिनेटर डा. रामानंद चौहान ने बताया कि बोर्ड 12वीं का परिणाम 31 जुलाई तक जारी करेगा। बोर्ड ने सभी स्कूलों को निर्देश दिए हैं कि वह विद्यार्थियों के 11वीं के अंक 30 जून तक हर स्थिति में आनलाइन अपलोड कर दें। इसके बाद ही 12वीं कक्षा के अंक अपलोड का लिंक जारी होगा। बोर्ड स्तर से यह सख्ती इसलिए की गई है, ताकि विद्यार्थियों के अंकों को अपलोड करने में किसी तरह की मनमानी न हो।
बता दें कि बोर्ड ने विद्यार्थियों का विवरण सत्यापित करने की अंतिम तिथि 28 जून निर्धारित की थी। जबकि 11वीं के थ्योरी के अंक 30 जून तक वेबसाइट पर अपलोड करने हैं।
समय कम काम ज्यादा
बोर्ड के निर्देशों को लेकर कुछ शिक्षण असमंजस में हैं। उनका कहना है कि अंक अपलोड करने के लिए समय कम है, जबकि काम बहुत ज्यादा है। पहले 11वीं के अंक अपलोड करने हैं, उसके बाद 12वीं के अंक सीधे पोर्टल पर अपलोड करना है, जिससे सुनिश्चित हो कि 12वीं का परिणाम प्रभावित करने को स्कूलों ने 11वीं के अंकों में बदलाव नहीं किया। लेकिन इतने कम समय में गलती की संभावना बढ़ गई है।
यह है फार्मूला
बोर्ड ने 12वीं में 30-30-40 का फार्मूला तैयार किया है। इसमें 30 फीसद अंक 10वीं के सर्वश्रेष्ठ तीन विषय के औसत का, 30 फीसद अंक 11वीं की अंतिम या वार्षिक परीक्षा का और 40 फीसद अंक 12वीं की अर्धवार्षिक या प्रीबोर्ड परीक्षा के लिए जाएंगे।
कमेंट्स
सभी कमेंट्स (0)
बातचीत में शामिल हों
कृपया धैर्य रखें।