Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    Ram Barat Agra: 4 जोन और 8 सेक्टरों में बंटा राम बरात मार्ग, ड्रोन से जनकपुरी की निगरानी; चप्पे -चप्पे पर पहरा

    Updated: Wed, 17 Sep 2025 10:11 AM (IST)

    राम बारात और जनकपुरी की सुरक्षा व्यवस्था पूरी तरह से तैयार है। पुलिस आयुक्त दीपक कुमार ने निरीक्षण कर आवश्यक निर्देश दिए। सुरक्षा के लिए आठ एसीपी दस कंपनी पीएसी और सिविल डिफेंस के वालंटियर्स तैनात किए गए हैं। राम बारात मार्ग को चार जोन में बांटा गया है और अस्थाई चौकियां बनाई गई हैं। यातायात पुलिस वाहनों का आवागमन संभालेगी और एलआईयू टीम सादे कपड़ों में तैनात रहेगी।

    Hero Image
    आगरा की जनकपुरी का खूबसूरत दृश्य। जागरण

    जागरण संवाददाता,आगरा। राम बरात और जनकपुरी की सुरक्षा व्यवस्था संभालने के लिए कमिश्नरेट पुलिस की तैयारियां पूरी हो गई हैं। आयोजन से पहले रिहर्सल की जा रही है। बरात मार्ग और जनकपुरी क्षेत्र की ड्रोन से वीडियोग्राफी करने के बाद सुरक्षा खाका तैयार किया गया है। पुलिस आयुक्त दीपक कुमार ने मंगलवार को निरीक्षण कर पुलिसकर्मियों को जरूरी निर्देश दिए हैं।

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    इस बार आयोजन की सुरक्षा व्यवस्था के लिए आठ एसीपी की जिम्मेदारी तय की गई है। इसके साथ ही कमिश्नरेट की पुलिस के साथ दस कंपनी पीएसी,अन्य जिलों की पुलिस के साथ सिविल डिफेंस के वालंटियर्स को भी तैनात किया गया है। सभी पांच दिनों तक आयोजन की जिम्मेदारी संभालेंगे।

    चार जोन और आठ सेक्टरों में विभाजित किया राम बरात मार्ग,बनी अस्थाई चौकी

    पुलिस आयुक्त दीपक कुमार ने बताया कि शहर के मुख्य आयोजन के लिए सभी पुलिससकर्मियों का ड्यूटी चार्ट तैयार किया गया है। राम बरात मार्ग और जनकपुरी क्षेत्र की ड्रोन से निगरानी की जा रही है। मार्ग पर जगह-जगह वॉच टॉवर बनाकर पुनिसकर्मियों की तैनाती की गई है। पुलिस और स्मार्ट सिटी के कैमरों के साथ मुख्य स्थानों को चिन्हित कर अतिरिक्त कैमरे लगाए गए हैं। जनकपुरी के लिए अस्थाई पुलिस चौकी बनाई गई है।

    आठ एसीपी,10 कंपनी पीएसी,आरएएफ और अन्य जिलों के फोर्स के साथ पांच दिन करेंगे सुरक्षा

    अन्य प्रशासनिक विभागाें के साथ अपर पुलिस आयुक्त ने बैठक कर सामंजस्य के साथ व्यवस्था संभालने पर विमर्श किया है। इस बार आरएएफ,पीएसी और अन्य जिलों के पुलिसकर्मी पांच दिनों तक आयोजन में मौजूद रहेंगे। पुलिस ने अपनी ओर से वालंटियर्स के साथ सिविल डिफेंस के लोगों की भी मदद ली जा रही है। किसी भी जरूरत पर अग्निशमन की टीमें मौजूद रहेंगी।

    ट्रैफिक पुलिस रहेगी मौजूद

    यातायात पुलिस राम बरात मार्ग और जनक पुरी आयोजन के दौरान वाहनों के आवागमन की व्यवस्था को संभालेंगी। सादा कपड़ों में एलआईयू के साथ एंटी रोमियो की टीम मौजूद रहेगी। किसी भी अप्रिय घटना के प्रयास पर सख्त कार्रवाई की जाएगी। पुलिसकर्मियों को रिहर्सल करवाकर भीड़ नियंत्रण की विशेष ट्रेनिंग दी गई है। बरात मार्ग के जर्जर मकानों को चिन्हित कर वहां आमजन को चढ़ने से रोकने को पुलिसकर्मियाें की तैनाती की गई है।

    आमजन से पुलिस की अपील

    पुलिस आयुक्त ने जनकपुरी और रामबरात मार्ग और उसके आसपास रहने वालों से अपील की है कि वह आयोजन के दौरान शाम को समय से घर पहुंच जाएं ताकी मार्ग पर वाहनों को निकालने में परेशानी का सामना न करना पड़े। लोग पुलिस का सुरक्षा व्यवस्था संभालने में सहयोग करें।