Agra: फतेहपुर सीकरी दीवानी ए खास से तीन फ्रांसीसी पर्यटक गिरे, एक की मौत; फोटोग्राफी करते वक्त हुआ हादसा
फतेहपुर सीकरी में गुरुवार को तीन फ्रांसीसी पर्यटक दीवान ए खास से सात फीटे नीचे गिर गए। हादसा दीवान ए खास में पर्यटकों द्वारा लकड़ी की रेलिंग सहारे खड़ ...और पढ़ें

फतेहपुर सीकरी संसू,(आगरा): विश्व धरोहर स्मारक फतेहपुर सीकरी में गुरुवार को तीन फ्रांसीसी पर्यटक दीवान ए खास से सात फीटे नीचे गिर गए। हादसा दीवान ए खास में पर्यटकों द्वारा लकड़ी की रेलिंग सहारे खड़े होकर फोटोग्राफी करने के दौरान हुआ।
सात फीट की ऊंचाई से गिरने पर गंभीर घायल पर्यटक को पुलिस सिकंदरा हाईवे स्थित अस्पताल लेकर आई। यहां चिकित्सकों ने उसे मृत घोषित कर दिया। हादसे में दो अन्य पर्यटकों को मामूली चोटे आईं। विदेशी पर्यटक की मृत्यु की जानकारी पर डीएम और डीसीपी अस्पताल पहुंच गए।

फ्रांस के म्यूनिख शहर की रहने वाली 61 वर्षीय एस्मा अपने पति समेत 22 लोगों के समूह के साथ भारत भ्रमण के लिए 12 सितंबर को दिल्ली आई थीं। पर्यटकों का समूह गुरुवार को जाेधपुर से आगरा आया। गुरुवार दोपहर एक बजे पर्यटक फतेहपुर सीकरी स्मारक पहुंचे।
पर्यटक वीआइपी गेट से दीवान ए खास परिसर में स्मारक में घूम रहे थे। दोपहर दो बजे फोटोग्राफी के लिए पांच फ्रांसीसी पर्यटक दीवान ए खास में तुर्की सुल्ताना महल में लगी लकड़ी की भारी भरकम रेलिंग के सहारे खड़े थे।

रेलिंग का एक हिस्सा अचानक टूटकर गिर गया। उसके सहारे खड़ी एस्मा समेत तीन पर्यटक सात फीट नीचे आ गए। पर्यटकों में अफरातफरी मच गई।गंभीर घायल एस्मा को सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र की एंबुलेंस से सिकंदरा हाईवे स्थित अस्पताल में लाया गया।
यहां चिकित्सकों ने उन्हें मृत घोषित कर दिया। विदेशी पर्यटक की मृत्यु की जानकारी होने पर डीएम भानु चंद गोस्वामी और डीसीपी सिटी सूरज कुमार राय समेत अस्पताल पहुंच गए। डीसीपी सिटी सूरज कुमार राय ने बताया स्मारक में फोटोग्राफी के दौरान गिरने से पर्यटक एस्मा की मृत्यु हुई है।

कमेंट्स
सभी कमेंट्स (0)
बातचीत में शामिल हों
कृपया धैर्य रखें।