Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    Agra Police Encounter: एत्माद्दौला में मुठभेड़ के बाद लूट के तीन आरोपी गिरफ्तार, अवैध हथियार बरामद

    Updated: Wed, 13 Aug 2025 03:21 PM (IST)

    आगरा के एत्माद्दौला में पुलिस ने मुठभेड़ के बाद लूट के तीन आरोपियों को गिरफ्तार किया है। 12 अगस्त को एत्माद्दौला क्षेत्र में 4000 रुपये और एक मोबाइल लूटने की घटना हुई थी। पुलिस ने 24 घंटे के भीतर मुख्य आरोपी इमरान को मुठभेड़ में घायल कर पकड़ लिया जबकि उसके दो साथी सानू और अल्ताफ भी गिरफ्तार हुए।

    Hero Image
    Agra News: प्रस्तुतीकरण के लिए सांकेतिक तस्वीर का प्रयोग किया गया है।

    जागरण संवाददाता, आगरा। एत्माद्दौला पुलिस ने मुठभेड़ के दौरान लूट के तीन आरोपित पकड़े हैं।इनमें से एक मुठभेड़ में पैर पर गोली लगने से घायल हुआ है। एसीपी छत्ता पीयूष कांत ने बताया कि 12 अगस्त 2025 को थाना एत्माद्दौला क्षेत्र में 4,000 रुपये और मोबाइल लूटने की घटना को अंजाम देने वाले तीन आरोपित 24 घंटे में पुलिस की गिरफ्त में आ गए।

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    मुख्य आरोपित इमरान पुत्र जमील को पुलिस ने मुठभेड़ में घायल अवस्था में पकड़ा, जबकि उसके दो साथी सानू पुत्र रशीद और अल्ताफ पुत्र अब्बास अली को भी गिरफ्तार किया गया। घायल इमरान को इलाज के लिए अस्पताल भेजा गया।

    पुलिस ने तमंचा और मोबाइल सहित रुपये किए बरामद

    पुलिस ने उनके कब्जे से एक अवैध तमंचा, एक जिंदा व एक खोखा कारतूस, छीना गया मोबाइल और 3,000 रुपये बरामद किए।