Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    Agra News: पड़ोसी की सजगता से बच गई चोरी, सामान बांध कर भाग रहे थे चोर, शोर मचा, तो सामान फेंक कर भागे

    Agra News In Hindi आगरा में आवास विकास कालोनी सेक्टर सात की घटना। शादी में शामिल हाेने गया था परिवार। रेलवे स्टेशन जाने को निकला था कालोनी का व्यक्ति।-नजर पड़ने पर मचाया शोर तो सामान फेंक कर भागे चोर।

    By Jagran NewsEdited By: Abhishek SaxenaUpdated: Tue, 14 Feb 2023 10:50 AM (IST)
    Hero Image
    Agra News: आगरा में एक बंद मकान को चोरों ने बनाया निशाना।

    आगरा, जागरण संवाददाता। आगरा में जगदीशपुरा की आवास विकास कालोनी में बंद घर को चोरों ने निशाना बना लिया। मकान और कमरों का ताला तो़ड़ कर सारा सामान समेट लिया। जिसकी गठरी बना लेकर भाग रहे थे। इस बीच घर से रेलवे स्टेशन जाने को निकले कालाेनी के व्यक्ति की नजर चोरों पर पड़ गई। उसने शोर मचा दिया। कालोनी में जगार होने पर चोर सामान फेंक कर भाग गए।

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    शादी में गया था परिवार

    आवास विकास कालोनी सेक्टर सात निवासी बिमला देवी अपनी पुत्रवधू के साथ रहती हैं। एक सप्ताह पहले परिचित के यहां शादी में शामिल होने गई थीं। घर बंद था। सोमवार की आधी रात को चोरों ने घर पर धावा बोल दिया। कमरों के ताले तोड़ कर सारा सामान बांध लिया। चोर सामान लेकर जा रहे थे।

    चोरों को सामान बांधकर ले जाते देखा

    इसी दौरान कालोनी के रहने वाले सचिन रेलवे स्टेशन जाने के लिए घर से निकले थे। उन्होंने चोरों को सामान बांधकर बिमला देवी के घर से निकलते देखा। उन्होंने शोर मचा दिया। जिससे कालोनी में जगार हो गई। जिस पर चोर सामान की गठरी वहां फेंक कर भाग निकले। कालोनी के लोगों ने पीछा भी किया, लेकिन चोर हाथ नहीं आए। लोगाें ने 112 नंबर पर फोन कर पुलिस को सूचना दे दी। वह मौके पर पहुंच गई।

    ये भी पढ़ें...

    Agra: इंस्टाग्राम दोस्त की हो गई पत्नी, छोड़ा पति-दो बच्चों का परिवार, अब पति ने कर दिया साथ रहने को इन्कार

    जिम के सामने से बाइक ले भागा चोर

    ताजगंज के नेहरू एन्क्लेव में जिम के सामने खड़ी बाइक काे चाेर ले भागा। सदर की इंदिरापुरा कालोनी निवासी आशीष सिंह ने बताया कि वह सोमवार की रात को जिम में गए थे। बुलट बाइक जिम के बाहर खड़ी थी। रात करीब सवा दस बजे जिम से बाहर आए तो बाइक गायब थी। मामले में ताजगंज थाने में तहरीर दी है।