आगरा में व्यापारी के घर 40 लाख की चोरी, 14 लाख रुपये और सोने के जेवर ले गए चोर, बड़ी वारदात से मची खलबली
शिवाजी नगर में व्यापारी के घर 40 लाख की चोरी। शू मैटेरियल व्यापारी के घर वारदात। 14 लाख रुपये और 400 ग्राम सोने के जेवरात ले गया चोर। पुलिस इससे पहले कालाेनी में हुयी वारदात का खुलासा नहीं कर सकी है।

आगरा, जागरण संवाददाता। आगरा में शाहगंज में शनिवार को शू मैटेरियल व्यापारी के घर चोरों ने धावा बोल दिया। वहां से 14 लाख रुपये और 400 ग्राम सोने के जेवरात ले गए। कालोनी में दो वर्ष के दौरान तीसरी बड़ी चोरी है।
मुन्नालाल करते हैं शू मैटेरियल का काम
शाहगंज के 40 शिवाजी नगर निवासी मुन्नालाल का शू मैटेरियल का काम है। शनिवार को वह छोटे बेटे के साथ दुकान पर थे। बड़ा बेटे बहू को डाक्टर के पास लेकर गए थे। छोटी बहू मायके गई हुई हैं। घर पर पत्नी सीमा रानी, वृद्ध सास और साढू की बेटी पूजा थीं। करीब चार बजे पूजा ने फोन करके अलमारी खुली होने की जानकारी दी।
एक घंटे बाद बड़े बेटे ने अलमारी की तिजाेरी खुली होने की जानकारी फाेन पर दी।
कालोनी में पहले भी हुयी थी चोरी
मुन्नालाल ने बताया कि चोर 400 ग्राम सोने के जेवरात और 14 लाख रुपये ले गए। जेवरात का मूल्य 25 लाख रुपये से अधिक है। कालोनी के लोगों ने बताया अगस्त 2021 में धर्मेंद्र यादव के घर 28 लाख रुपये की चोरी हुई थी।कुछ महीने पहले सीओडी कालोनी में रत्न मुनि जैन इंटर कालेज के प्रधानाचार्य के घर बड़ी चाेरी हुई थी। प्रभारी निरीक्षक शाहगंज जितेंद्र सिंह के अनुसार चोराें का सुराग लगाने का प्रयास किया जा रहा है।
हवलदार के घर लाखाें की चोरी
टेढ़ी बगिया के राहुल नगर निवासी सेना में हवलदार रोशन खान मेघालय में तैनात हैं। वह सात जून को घर आए थे। आठ जून को पत्नी सलमा बहन की शादी में सादाबाद गई थीं। शनिवार की शाम को वह लौटे तो ताले टूटे मिले। चोर तीन लाख रुपये के जेवरात और 25 हजार रुपये ले गए थे।
कमेंट्स
सभी कमेंट्स (0)
बातचीत में शामिल हों
कृपया धैर्य रखें।