Agra News: एसएन मेडिकल कॉलेज में अब दवाओं और सर्जिकल आइटम की नहीं होगी कमी, बजट आवंटित
आगरा के एसएन मेडिकल कॉलेज में दवाओं की उपलब्धता कम होने से मरीज रहते हैं परेशान। बाहर से खरीदकर लानी पड़ रही थीं दवाएं। प्रदेश सरकार से 10 करोड़ रुपये ...और पढ़ें

आगरा, जागरण संवाददाता। आगरा के एसएन मेडिकल कालेज में दवाएं, सर्जिकल आइटम, आक्सीजन के लिए 10 करोड़ का बजट मिला है। इसके बाद भी मरीजों को बाजार से दवाएं खरीदनी पड़ रही हैं। इमरजेंसी में मरीजों को नार्मल स्लाइन एनएस की बोतल भी नहीं मिल रही हे।
एसएन मेडिकल कालेज में दवा, आक्सीजन और जांच में इस्तेमाल होने वाले केमिकल का बजट 10 करोड़ है। इसके बाद भी जीवनरक्षक दवाओं की कमी हो गई है। गर्मी में इमरजेंसी में गंभीर मरीजों की संख्या बढ़ गई है। उल्टी दस्त, बेहोशी, दौरे के साथ मरीज भर्ती हो रहे हैं। इन मरीजों में इन दवाओं का इस्तेमाल होता है। एसएन के प्राचार्य डा. प्रशांत गुप्ता ने बताया कि दवाओं की उपलब्धता बढ़ाई जा रही है।
सस्ती दवा होने से दवा कंपनी नहीं ले रही दिलचस्पी
एसएन में दवाओं की खरीद उत्तर प्रदेश मेडिकल सप्लाइज कॉरपोरेशन लिमिटेड (यूपीएमएससीएल) की जाती है। यूपीएमएससीएल की सूची में ये दवाएं नहीं है। इसके साथ ही मेडिकल कालेज द्वारा दवाओं की खरीद के लिए टेंडर निकाले जाते हैं। टेंडर में शामिल होने वाली कंपनियों की सूची में भी ये दवाएं नहीं हैं। इन दवाओं की मांग अधिक है और सस्ती हैं इसलिए कमाई नहीं होती हैै। इस कारण से जीवन रक्षक दवाओं की कमी है।

कमेंट्स
सभी कमेंट्स (0)
बातचीत में शामिल हों
कृपया धैर्य रखें।