Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    Taj Mahal: अच्छी खबर, 19 नवंबर को ताजमहल समेत देशभर के स्मारकों में नहीं लगेगा टिकट

    By Tanu GuptaEdited By:
    Updated: Tue, 10 Nov 2020 02:35 PM (IST)

    Taj Mahal 19 से 25 नवंबर तक मनाया जाता है विश्व धरोहर सप्ताह। कोरोना काल में खुले स्मारकों में लागू कैपिंग में कोई राहत 19 नवंबर को नहीं मिलेगी। ताजमहल में पांच हजार आगरा किला में 2500 और अन्य स्मारकों में दो हजार की कैपिंग है।

    19 से 25 नवंबर तक मनाया जाता है विश्व धरोहर सप्ताह।

    आगरा, जागरण संवाददाता। 19 नवंबर को ताजमहल समेत देशभर के स्मारकों में टिकट लागू नहीं होगा। सैलानी बिना टिकट बुक कराए ही स्मारकों में प्रवेश पा सकेंगे। भारतीय पुरातत्व सर्वेक्षण (एएसआइ) के निदेशक स्मारक-द्वितीय अरविन मंजुल द्वारा इसके लिए आदेश जारी किया गया है। 19 सितंबर को प्रवेश शुल्क तो सैलानियों से नहीं लिया जाएगा, लेकिन कैपिंग लागू रहेगी।

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    यूनेस्को द्वारा प्रतिवर्ष 19 से 25 नवंबर तक विश्व धरोहर सप्ताह मनाया जाता है। इसका उद्देश्य स्मारकों के संरक्षण के प्रति लोगों को जागरूक करना और उन्हें भविष्य की पीढ़ियों के लिए सुरक्षित रखना है। प्राचीन स्मारक, पुरातत्वीय स्थल और अवशेष अधिनियम, 1959 के नियम छह के तहत प्रदत्त शक्तियों का उपयोग करते हुए एएसआइ की महानिदेशक वी. विद्यावथी ने 19 सितंबर को स्मारकों में प्रवेश शुल्क नहीं लेने के निर्देश जारी किए थे, जिसके बाद निदेशक स्मारक ने आदेश जारी किया है।

    आदेश के अनुपालन में अधीक्षण पुरातत्वविद वसंत कुमार स्वर्णकार ने आगरा सर्किल के सब-सर्किलों में आने वाले स्मारकों के संरक्षण सहायकों को विश्व धरोहर सप्ताह के पहले दिन प्रवेश शुल्क नहीं लिए जाने के निर्देश दिए हैं। कोरोना काल में खुले स्मारकों में लागू कैपिंग में कोई राहत 19 नवंबर को नहीं मिलेगी। स्मारकों में टिकट भले ही लागू न हों, लेकिन उनमें निर्धारित कैपिंग के अनुसार ही पर्यटकों को प्रवेश दिया जाएगा। ताजमहल में पांच हजार, आगरा किला में 2500 और अन्य स्मारकों में दो हजार की कैपिंग है।

    अधीक्षण पुरातत्वविद वसंत कुमार स्वर्णकार ने बताया कि 19 नवंबर को विश्व धरोहर सप्ताह के अवसर पर स्मारकों में प्रवेश शुल्क लागू नहीं होगा। कैपिंग यथावत लागू रहेगी, उसमें कोई ढील नहीं मिलेगी।