Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    कीमती पर हाथ साफ और नकली को वहीं छोड़ा, Nsg कमांडो का घर बना चोरों का निशाना

    लखनऊ में तैनात है कमांडों। परिवार शादी समारोह में शामिल होने गया था अलवर।

    By Tanu GuptaEdited By: Updated: Sat, 11 May 2019 02:18 PM (IST)
    कीमती पर हाथ साफ और नकली को वहीं छोड़ा, Nsg कमांडो का घर बना चोरों का निशाना

    आगरा, जेएनएन। मथुरा के थाना हाईवे क्षेत्र के ग्राम गणेशरा में चोरों ने लखनऊ में तैनात एनएसजी कमांडो के घर को निशाना बनाया। चोरों ने वारदात को उस समय अंजाम दिया जब कमाण्डो अशोक कुमार का परिवार अलवर अपनी रिश्तेदारी में शामिल होने गया था। चोरी की इस वारदात को चोरों ने इतना तसल्‍ली से अंजाम दिया कि असली गहनों को नकली के बीच से छांट कर ले गए और नकली को वहीं छोड़ गए। 

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    वारदाता बीती रात की है। चोरों ने कमांडो के घर के मुख्य दरवाजे को निशाना न बनाते हुए मकान की गली में मौजूद दूसरे दरवाजे को निशाना बनाया और ताले को तोड़ते हुए घर मे प्रवेश किया। बदमाशों ने घर के अंदर दूसरे ताले को चटकाया और घर मे प्रवेश कर गए। चोरों ने इतमिनान से सारे घर मे तलाशी ली और घर मे रखी सभी अलमारी, संदूक में कीमती सामान को टटोला। चोरों ने अलमारी में रखी दो लाख से अधिक की नगदी सोने चांदी के अलावा कीमती सामान पर हाथ साफ किया और रफू चक्कर हो गए। चोर इतने शातिर थे कि महंगे सामान को अपने साथ ले गए और आर्टिफिशियल ज्वेलरी को मौके पर ही छोड़ गए। मकान स्वामी को वारदात की जानकारी उस समय हुई जब पड़ोस के खेतों में काम कर रहे लोगो ने घर के तालों को टूटे हुए हालात में देखा। ग्रामीणों ने ही डायल 100 को इसकी सूचना दी। मौके पर पहुंची पुलिस ने पीड़ित परिवार को सूचना दी । सूचना मिलते ही परिवार के लोग आनन फानन में शादी समारोह को छोड़ घर वापस आ गए। वापस आते ही घर के हालातों को देख पीड़ित परिवार के होश उड़ गए। 

    लोकसभा चुनाव और क्रिकेट से संबंधित अपडेट पाने के लिए डाउनलोड करें जागरण एप