Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    Theft in Agra: आगरा में दो जगह चोरों का धावा, पांच ज्वैलरी शाप और एक जनरल स्टोर से चोरी

    By Tanu GuptaEdited By:
    Updated: Sat, 19 Dec 2020 03:44 PM (IST)

    Theft in Agra जगनेर में दो ज्वैलरी शाप से लाखों की चोरी सीसीटीवी कैमरे में हुई घटना की रिकार्डिंग। बरहन में अहारन पुलिस चौकी के पास तीन ज्वैलरी शाप और एक जनरल स्टोर में चोरी। चोरी की घटना से व्यापारियों में आक्रोश है।

    Hero Image
    जगनेर में दो ज्वैलरी शाप से लाखों की चोरी, सीसीटीवी कैमरे में हुई घटना की रिकार्डिंग।

    आगरा, जागरण संवाददाता। सर्द रातों में देहात में चोर सक्रिय हो गए हैं। शुक्रवार रात को चोरों ने जगनेर के सरैंधी गांव में दो ज्वैलरी शाप से लाखों के गहने और नकदी चोरी कर ली। वहीं बरहन के अहारन में पुलिस चौकी के पास ही चोरों ने चार को निशाना बना लिया। इनमें से तीन ज्वैलरी शाप हैं। चोरी की घटना से व्यापारियों में आक्रोश है। उनका कहना है कि अब पुलिस गश्त नहीं करती। इसलिए चोरों के हौंसले बुलंद हो रहे हैं।

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    जगनेर क्षेत्र के गांव सरैंधी निवासी सुभाष वर्मा और हरिओम वर्मा की गांव में ही पास-पास दुकान हैं। शाम को दोनों अपनी दुकान बंद कर घर गए थे। रात में चोरों ने उनकी दुकानों के शटर बल्लियों से उठाकर तिजोरी में रखे गहने पार कर दिए। सुभाष की दुकान की तिजोरी तोड़कर चोर पचास हजार रुपये, छह-सात किग्रा चांदी और 25 ग्राम सोने के गहने ले गए। वहीं हरिओम की दुकान से चोर 600-600 ग्राम चांदी के गहने ले गए। सुभाष की दुकान में सीसीटीवी कैमरे लगे थे। इनमें चोरों की पूरी हरकतें रिकार्ड हो गई हैं। छह चोर दुकान में अंदर घुसे हैं। इनमें से चार के चेहरे दिख रहे हैं। पुलिस सीसीटीवी फुटेज के आधार पर चोरों की तलाश कर रही है।

    वहीं बरहन में अहारन चौकी के ठीक बराबर में चोरों ने चार दुकानों को निशाना बना लिया। तीन ज्वैलरी शाप और एक जनरल स्टोर से चोर ताले तोड़कर चोरी कर नकदी और सामान चोरी कर ले गए। सुबह जानकारी हुई तो व्यापारी पहुंच गए। उन्होंने पुलिस चौकी के पास हुई घटना को लेकर आक्रोश व्यक्त किया।