Agra News: नहीं रहे देश के मशहूर रंगकर्मी बसंत रावत, थियेटर जगर में शोक लहर
देश-दुनिया में अपनी छाप छोड़ने वाले मशहूर रंगकर्मी बसंत रावत (Basant Rawat) का रविवार को निधन हो गया। वे कई साल से हृदय रोग से पीड़ित थे और उनकी बाइपा ...और पढ़ें

ऑनलाइन डेस्क, आगरा। Basant Rawat passes away: देश-दुनिया में अपनी छाप छोड़ने वाले मशहूर रंगकर्मी बसंत रावत (Basant Rawat) का रविवार को निधन हो गया। वे कई साल से हृदय रोग से पीड़ित थे और उनकी बाइपास सर्जरी भी हुई थी। बसंत रावत का फिल्मों से भी जुड़ाव रहा।
बसंत रावत ने भारतेंदु नाट्य अकेडमी लखनऊ से थियेटर का कोर्स भी किया था। उनके निधन से थियेटर जगर में शोक लहर दौड़ गई है। जानकारी के मुताबिक पिछले कई दिनों से उनकी तबियत ज्यादा बिगड़ गई थी। रविवार उन्होंने अंतिम सांस ली।

कमेंट्स
सभी कमेंट्स (0)
बातचीत में शामिल हों
कृपया धैर्य रखें।