Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    ताज कार रैली में दिखेगा टाइम-स्पीड-डिस्टेंस का रोमांच

    By JagranEdited By:
    Updated: Thu, 31 Mar 2022 07:30 PM (IST)

    29 अप्रैल से एक मई तक होगी तीन दिवसीय कार रैली

    Hero Image
    ताज कार रैली में दिखेगा टाइम-स्पीड-डिस्टेंस का रोमांच

    आगरा, जागरण संवाददाता। उप्र पर्यटन, जिला प्रशासन और मोटर स्पो‌र्ट्स क्लब द्वारा ताज कार रैली 29 अप्रैल से एक मई तक होगी। तीन दिवसीय कार रैली में टाइम-स्पीड-डिस्टेंस (टीएसडी) का रोमांच देखने को मिलेगा।

    मोटर स्पो‌र्ट्स क्लब के संरक्षक हरविजय सिंह बाहिया ने गुरुवार को प्रेसवार्ता में बताया कि रैली टीएसडी फार्मेट में होगी। तीन दिन में 350 से 400 किमी तक गाड़ी चलानी होगी। प्रतिभागियों को कई श्रेणियों में बांटा गया है, जिनमें लेडीज टीम, मिक्स्ड कपल्स, प्रोफेशनल्स, अमेच्योर, आदि शामिल हैं। प्रत्येक श्रेणी में अलग-अलग विजेता होंगे। दिव्यांग ड्राइवर्स के लिए स्पेशल कैटेगरी है। मोटर स्पो‌र्ट्स क्लब के अध्यक्ष राजीव गुप्ता ने बताया कि रैली का रूट गोपनीय होता है। प्रतिभागियों को रैली के दिन किताब के रूप में रूट की जानकारी दी जाती है। आगरा से यह 70-80 किमी की रेंज में रह सकता है। रैली में भाग लेने को विशेष प्रकार की कार की आवश्यकता नहीं होती है। गाड़ी भी अधिक तेज नहीं चलानी होती है। कच्चे व पक्के रास्तों पर गाड़ी चलानी होगी।

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    इलेक्ट्रोनिक ट्रैकिग व टाइमिग का होगा उपयोग

    मोटर स्पो‌र्ट्स क्लब के सचिव प्रशांत जैन ने बताया कि रैली में इस बार इलेक्ट्रोनिक ट्रैकिग व टाइमिग का उपयोग किया जाएगा। रैली में भाग लेने को www.द्वह्यष्ड्डद्दह्मड्ड.ष्श्रद्वपर पंजीकरण कराया जा सकता है। रजिस्ट्रेशन से संबंधित जानकारी के लिए अमित से संपर्क किया जा सकता है।

    पर्यटन को बढ़ावा देना है उद्देश्य

    उपनिदेशक पर्यटन राजेंद्र कुमार रावत ने बताया कि रैली के आयोजन का उद्देश्य पर्यटन को बढ़ावा देना है। इस मौके पर करन अग्रवाल, राममोहन कपूर, हेमंत जैन, अर्पित अग्रवाल, अमित मित्तल, सुदेव बरार, रचित अग्रवाल मौजूद रहे।